ड्रायडे पर सफलता : पुलिस को मिली भारी मात्रा में डेढ़ लाख रुपए से अधिक की अवैध देसी विदेशी शराब

⚫ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

⚫ दूसरा आरोपी हो गया फरार

हरमुद्दा
आलोट, 8 मार्च। ड्राय डे यानी कि शुष्क दिवस पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए से अधिक की देसी विदेशी शराब भारी मात्रा में जब्त की है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी भाग गया।

रतलाम जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही निरंतर कार्यवाही के अंतर्गत एवं त्योहारो के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर विशेष निगरानीपूर्वक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी ( के निर्देशन में थाना प्रभारी आलोट शिव मंगल सिंह सेंगर द्वारा टीम गठित कर करवाई की।

मुखबिर की सूचना पर दी दबिश

मुखबिर की सूचना पर आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खामरिया में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मोकमसिंह के पुराना टीन शेड के बाड़े में पहुंचे। जहां दो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। एक आरोपी विनोदसिंह पिता प्रतापसिंह जाति सोंधिया राजपूत उम्र 26 साल निवासी मिण्डली थाना बड़ावदा हाल मुकाम ग्राम खामरिया को पुलिस द्वारा पकड़ा। इनके कब्जे से कुल 66 पेटी देसी व अंग्रेजी अवैध शराब जब्त की। अवैध शराब कीमती लगभग 1 लाख 65 हजार रुपए है। आरोपी मोकमसिंह पिता सरदारसिंह निवासी खामरिया मौके से भाग निकला। आरोपी ड्राई डे के दिन अवैध शराब सप्लाय करने की फिराक में थे। कार्रवाई उपरांत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

पुलिस की कार्रवाई में निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उप निरीक्षक विष्णु वास्कले, पंकज राजपूत, आरक्षक अंतिम चौहान, बाबुलाल मालवीय, राजेश चौधरी, राधेश्याम चौहान, सुगडसिंह, महिला आरक्षक उदिता कनासिया, शक्तिपाल सिंह सिसौदिया की सराहनीय भूमिका रही।

U

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *