सामाजिक सरोकार : सरकार घोषणा तो बहुत करती है लेकिन धरातल पर आने में लगता है बहुत वक्त

⚫ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष ने कृष्णा सोनगरा ने कहा

⚫ “महिला अधिकार एवं सामाजिक ताना बाना व सांस्कृतिक कार्यक्रम” विषय 2 दिनी सेमिनार

हरमुद्दा
रतलाम, 16 मार्च। वर्तमान स्थिति में सरकार घोषणा तो बहुत बड़ी बड़ी कर देती परन्तु धरातल पर उन पर अमल होने में बहुत समय लगता है। काफी समय तक संबंधित विभाग में जानकारी नहीं आती। इस कारण महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यह विचार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष कृष्णा सोनगरा ने व्यक्त किए श्रीमती सोनगरा एमपीएमएसआरयू रतलाम के तत्वावधान में आयोजित “महिला अधिकार एवं सामाजिक ताना बाना व सांस्कृतिक कार्यक्रम” विषय पर दो दिवसीय सेमिनार की अध्यक्षता कर रही थी। अश्विनी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

ऐसे आयोजन से कार्यकारी महिलाओं को मिलती है नई जानकारी

श्रीमती सोनगरा ने कहा कि हमारा सामाजिक ताना बाना भी ऐसा हो गया है कि एक दिन महिला दिवस समारोह मना कर सरकार इतिश्री कर लेती हैं। वर्तमान में चाहे आंगनवाड़ी हो या आशा, उषा या शासकीय या प्राइवेट में कार्यरत महिला को नित नए अनुभव होते हैं। ऐसे सेमिनार आयोजित होने से कार्यकारी महिला को नई जानकारी मिलती हैं।

सेमिनार में मौजूद महिलाएं

शुक्रवार को गुलाब चक्कर में होगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

इस अवसर पर आशा पूरी, शकुंतला देवी, आमना खान सहित काफी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक उपस्थित थे। इसी तारतम्य में शुक्रवार दोपहर 12 बजे गुलाब चक्कर में पूरे जिले जिले की आंगनवाड़ी साथी उपस्थित होंगे। वक्ता गीता दुबे और कीर्ति शर्मा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *