वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : सरकार की पेंशनर विरोधी नीतियों से सभी परेशान, तभी हम 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को दिला सकेंगे पेंशन -

सामाजिक सरोकार : सरकार की पेंशनर विरोधी नीतियों से सभी परेशान, तभी हम 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को दिला सकेंगे पेंशन

⚫ 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों का किया सम्मान

⚫ अखिल भारतीय डाक एवं आरएमएस पेंशनर का हुआ संभागीय सम्मेलन

हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। अखिल भारतीय डाक एवं आरएमएस पेंशनर एसोसिएशन रतलाम संभाग का संभागीय सम्मेलन बरवड़ रोड स्थित बालाजी होटल में हुआ। सरकार की पेंशनर विरोधी नीतियों से पेंशनर परेशान है। तभी हम 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को पेंशन दिला सकेंगे। सम्मेलन में 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों का सम्मान किया गया।

मंचासीन अतिथि

सम्मेलन के मुख्य अतिथि डाकघर अधीक्षक राजकुमार शिवहरे थे। अध्यक्षता वरिष्ठ पेंशनर बलभद्रसिंह राव ने की। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पेंशनर एच एन जोशी, सुश्री हंसी शिवानी, प्रकाश व्यास, विजयप्रकाश दुबे, अहमद अली, भरत राठौड़, ए बी राजीव मौजूद थे।

लागू होना चाहिए पुरानी पेंशन स्कीम

अखिल भारतीय डाक एवं आरएमएस के अध्यक्ष तथा कार्यक्रम संयोजक आई एल पुरोहित ने बताया कि  सरकार की पेंशनर विरोधी नीतियों से पेंशनर परेशान है। हम चाहते हैं कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो और नई पेंशन स्कीम को समाप्त किया जाए। इसके लिए हम सभी पेंशनर साथियों को फ्रंट लाइन में आना होगा, तभी हम 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को पेंशनर दिला सकेंगे।

डाक एवं आरएमएस हमारे जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण अंग

सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश व्यास ने कहा कि डाक एवं आरएमएस हमारे जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण अंग है। पोस्टमैन (डाकिया) घर पहुंच सेवा होती थी जो वर्तमान में नहीं दिखती है रेल मेल सर्विस (आरएमएस) को भी कम कर दिया गया है लेकिन आज हम उनकी सेवाओं को नहीं भूल सकते जिन्होंने हमारे घर पर हम सभी को अपने नियुक्ति पत्र दिए।

किया स्वागत सम्मान

उज्जैन शाखा के प्रतिनिधियों ने सभी अतिथियों का साल पुष्पहार से स्वागत कर सम्मान किया। संभागीय सचिव सुरेशचंद्र दुबे, मनोहर अरोनिया, बी एल पालीवाल , टी आर मारु, डी के जायसवाल, कन्हैयालाल परमार, सत्येंद्रसिंह निगम, मदनलाल मेहर, नम्रता, गीता सोनी, जया शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन आई एल पुरोहित ने किया। आभार एबी राजीव ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *