कलेक्टर का कड़क रुख : आमजन का नहीं देखा गया दुख, गुंडे के कब्जे से दिलाया उनकी जमीन का सुख

⚫ गिड़गिड़ाता रहा गुंडा अज्जू और कड़क आवाज में हाप्प करके डांटते रहे कलेक्टर

⚫ उनकी जिंदगी में वाकई नया साल शुरू हुआ, नए साल के एक दिन पहले

⚫ कब्जा मिलते ही दीवार बनाना शुरू की आमजनों में

हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। हालांकि नया साल हिंदू नव वर्ष का श्रीगणेश तो बुधवार को होगा मगर कई परेशान आमजनों की जिंदगी में वाकई में नए साल के 1 दिन पहले नया साल आ गया। इस सब का श्रेय जाता है कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को। कलेक्टर ने कड़क रुख अख्तियार करते हुए आमजनों के दुख को समझा और उनके जमीन के सुख को गुंडे अज्जू शेरानी कब्जे से लौटाया। कलेक्टर के सामने गुंडा अज्जू गिड़गिड़ाता रहा और कलेक्टर कड़क आवाज में हाप्प करके डांटते रहे। उसकी एक न सुनी।

पुलिस बल के साथ मौजूद कलेक्टर

मंगलवार को जनसुनवाई कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान रतलाम स्थित भूमि खसरा नं. 262/11, 262/11. 262/13. 262/12, 262/15, 262/16, 262/22. 262/23, 262/24, 262/25, 262/26, 262/27, 262/28, 262/29 के भूमि स्वामियों ने उपस्थित होकर शिकायत की कि स्थानीय व्यक्ति अज्जू शेरानी उन्हें डरा-धमकाकर, उनकी भूमि पर कब्जा नहीं होने दे रहा है।

कलेक्टर लगातार डांटते रहे और गुंडा अज्जू गुंडा देता रहा दलील

इसके बाद कलेक्टर पुलिस प्रशासन के साथ प्रतापनगर मिड टाउन पहुंचे। जहां पर गुंडे अज्जू शेरानी को लाया गया। कलेक्टर के सामने वह अपनी दलील देता रहा मगर उसकी एक नहीं सुनी गई। उसे सोमवार के दौरान तीन चार बार हाप्प करके डाटा। गुंडों की अज्जू की अकड़ कलेक्टर के सामने भी बरकरार रही। उसके इस व्यवहार के चलते पुलिस उसे थाने ले गई।

जमीन मिलने पर लोगों ने बनाना शुरू की बाउंड्री वाल

पुलिस की टीम ने सभी भूमि स्वामियों से उनकी भूमि का कब्जा दिलवाया। भूमि स्वामियों ने कलेक्टर के समक्ष दीवार बाउंड्रीवाल खड़ी कर कब्जा किया। इसके अतिरिक्त मीड टाऊन कालोनी की दीवारें, बाउण्ड्रीवाल तोडने की शिकायत प्राप्त होने पर बाउण्ड्रीवाल बनवाने की कार्रवाई प्रारम्भ करवाई। कलेक्टर द्वारा किए गए इस कार्य की नागरिकों ने सराहना की है। करीब 2 दर्जन से अधिक परिवारों को अपनी भूमि का कब्जा मिला। उनका कहना था कि नए साल के एक दिन पहले उनकी जिंदगी में नया साल आ गया उनको जमीन का सुख मिल गया। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

उनके लिए चर्चा की एसडीएम और पटवारी से

इसी प्रकार जनसुनवाई में आए आवेदकों की सुनवाई करते हुए कलेक्टर सूर्यवंशी ने स्थानीय सूरजमल जैन कालोनी पहुंचे। यहां पर जिन व्यक्तियों को अब तक प्लाट नहीं मिले हैं, उनके लिए एसडीएम तथा पटवारी से चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *