भूकंप ने हिलाया : उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली पंजाब, राजस्थान में भूकंप के झटके, लोग हड़बड़ा कर निकले घर के बाहर

⚫ काफी देर तक आते रहे झटके

⚫ अनहोनी की आशंका में सांसे अटकी

⚫ भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में

हरमुद्दा
मंगलवार, 21 मार्च। मंगलवार की रात को देश के विभिन्न उत्तरी राज्यों में भूकंप के झटको ने हिला कर रख दिया काफी देर तक झटके आते रहे लोग हड़बड़ाहट में घर के बाहर निकले अनहोनी की आशंका में लोगों की सांसे अटकी रही। भूकंप का केंद्र अफगानिस्ता माना जा रहा है।

लोग निकले घरों से बाहर

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात सवा दस बजे बाद दिल्‍ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा उत्‍तराखंड, पंजाब व जम्‍मू सहित उत्‍तर प्रदेश के भी कुछ हिस्‍सों में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की जानकारी है। ये झटके काफी देर तक रहे।

खुले में डटे रहे आमजन

पूरे उत्‍तर भारत में इसे अनुभव किया गया। उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भारत में दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके लगे। अहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के अन्य झटकों की आशंका के चलते काफी लोग देर रात तक घरों के बाहर खुले में ही डटे रहे।

इन देशों में 7.7 की तीव्रता

जानकारी के अनुसार, तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान सहित रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के कलाफगन से 90 किमी दूर माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *