शिविर: महिलाओं को कानूनी बातें बताकर अपने अधिकार की दी सीख

हरमुद्दा
रतलाम, 23 जून। शनिवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कुमार सोनी की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में महिलाओं को कानूनी बातें बताकर अपने अधिकार की सीख दी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल के निर्देशन में महिला आंगनबाडी प्रशिक्षण केन्द्र बिरियाखेड़ी रतलाम में हुए शिविर में उपस्थितों को श्री सोनी द्वारा कानूनी जागरूकता की समझाईश दी गई।
महिलाओं से चर्चाकर जानी समस्याएं
विभिन्न ग्रामों से आई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को श्री सोनी ने घरेलू हिंसा, भरण-पोषण, दहेज प्रतिशोध, पीड़ित प्रतिकर, श्रम एवं महिलाओं के उत्थान की बातें बताई। महिलाओं हितों के संबंध में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में उपलब्ध करवाई। श्री सोनी ने वन स्टाॅप सेंटर में निरीक्षण कर उचित निर्देश भी दिए गए। महिलाओं से चर्चाकर उनकी समस्याएं जानी।

यह थीं मौजूद
कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार के पम्पलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु न्यायाधीश अंकुर पंघाल, सुश्री मीताली पाठक एवं सुश्री अनुराधा गौतम, आंगनबाडी प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य सुषमा नामदेव, पीएलव्हीं आभा निमावत, बाल संप्रेषण गृह की प्रभारी अधीक्षिका शकुन्तला मिश्रा, वन स्टाॅप सेंटर रतलाम का समस्त स्टाॅफ़ मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *