बारिश में “मंगल भवन” से “अमंगल” की आशंका, रहते हैं कई परिवार
हरमुद्दा
रतलाम, 23 जून। शहर में कई मोहल्लों में जीर्ण-शीर्ण मकान जान लेवा बने हुए है। नगर निगम का ध्यान नहीं है। केवल सूचना देकर फारक्त हो गया है। नाहरपुर के जर्जर “मंगल भवन” की सूचना भी निगम में दी है। जिम्मेदारों की उदासीनता का चलते जन हानि की आशंका है।
शहर में जीर्ण शीर्ण मकानों के मालिकों को नोटिस देने का फरमान शनिवार को नगर निगम आयुक्त एसके सिंह ने निकाला है। लेकिन अमले को तैयार नहीं किया है कि जनहित में तत्काल जर्जर मकानों का गिराने की करवाई की जाए।
जर्जर मकान में कई परिवार
ऐसा ही एक जर्जर मकान नाहरपुरा गली नम्बर एक में है जिसका नाम “मंगल भवन” है। बारिश में “मंगल भवन” के गिरने से अमंगल की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। 75 साल पुराने मकान में चार पांच परिवार रहते हैं। मकान इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया है कि छत से आए दिन प्लास्टर गिरता रहता है। जनहित में सूचना भी दी जा चुकी है किंतु नगर निगम का ध्यान नहीं है।