वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे बारिश में "मंगल भवन" से "अमंगल" की आशंका, रहते हैं कई परिवार -

बारिश में “मंगल भवन” से “अमंगल” की आशंका, रहते हैं कई परिवार

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 23 जून। शहर में कई मोहल्लों में जीर्ण-शीर्ण मकान जान लेवा बने हुए है। नगर निगम का ध्यान नहीं है। केवल सूचना देकर फारक्त हो गया है। नाहरपुर के जर्जर “मंगल भवन” की सूचना भी निगम में दी है। जिम्मेदारों की उदासीनता का चलते जन हानि की आशंका है।Screenshot_2019-06-23-10-50-33-875_com.miui.gallery

शहर में जीर्ण शीर्ण मकानों के मालिकों को नोटिस देने का फरमान शनिवार को नगर निगम आयुक्त एसके सिंह ने निकाला है। लेकिन अमले को तैयार नहीं किया है कि जनहित में तत्काल जर्जर मकानों का गिराने की करवाई की जाए।
जर्जर मकान में कई परिवार

Screenshot_2019-06-23-10-53-24-585_com.miui.gallery
ऐसा ही एक जर्जर मकान नाहरपुरा गली नम्बर एक में है जिसका नाम “मंगल भवन” है। बारिश में “मंगल भवन” के गिरने से अमंगल की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। 75 साल पुराने मकान में चार पांच परिवार रहते हैं। मकान इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया है कि छत से आए दिन प्लास्टर गिरता रहता है। जनहित में सूचना भी दी जा चुकी है किंतु नगर निगम का ध्यान नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *