शहर में अनुकरणीय शुरुआत : चुनरी यात्रा के स्वागत सत्कार में उड़ाए गए फूल को समेटा सफाई अमले ने
⚫ स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन विशाल शर्मा चलते रहे साथ साथ
⚫ 5 झोन प्रभारियों के साथ 25 सफाई मित्रों का दल हुआ तैनात
⚫ बाजारों में लोगों ने की प्रशंसा
हरमुद्दा
रतलाम, 28 मार्च। महलवाड़ा से निकाली गई चुनरी यात्रा के पीछे-पीछे नगर निगम सफाई मित्रों का अमला स्वास्थ्य समिति चेयरमैन विशाल शर्मा के मार्गदर्शन में सड़क पर निकला। झाड़ू लगाकर फूल की पंखुड़ियों और प्लास्टिक कागज़ की रंग बिरंगे टुकड़ों को समेटना शुरू किया। कुछ घंटों की मेहनत में सड़क फिर चकाचक हो गई। शहर में ऐसी अनुकरणीय शुरुआत हुई जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है। चाहूं ओर प्रशंसा हो रही है
चैत्र नवरात्रि की सप्तमी मंगलवार की शाम को श्री पद्मावती माता मंदिर महलवाड़ा से चुनरी यात्रा निकाली गई। जोकि 35 किलोमीटर दूर श्री गढ़ कंकाली माता मंदिर राजापुरा पूरी रात चलकर पहुंचेगी। संयोजक जनक नागल के नेतृत्व में निकाली गई चुनरी यात्रा की जगह-जगह आम लोगों ने भव्य स्वागत किया। पंडित संजय शिव शंकर दवे द्वारा 111111 अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया गया।
हुए एकजुट और कर दी चकाचक
फूलों की बारिश की। सड़क के फूलों और रंग बिरंगी पन्नियों से पट गई। नगर निगम में एमआईसी मेंबर स्वास्थ्य समिति चेयरमैन शर्मा के नेतृत्व में 25 सफाई मित्रों का दल सड़क पर उतरा और झाड़ू लगाकर सफाई करता रहा पीछे कचरा उठाने वाला वाहन भी चल रहा था जिसमें सभी सड़क को साफ कर फूल की पंखुड़ियों और कागज प्लास्टिक की रंग बिरंगी पन्नियों को समेट कर वाहन में डालते रहे। शहर के पांचों जोन के प्रभारी पर्वत हाड़े, किरण चौहान, आशीष चौहान, तरुण राठौर, विजय सिंह चौहान के साथ दरोगा विजय भाटी शहर की सड़क को चकाचक करने में तत्पर रहें।
यह मार्ग हुए फिर चकाचक
चुनरी यात्रा के मार्ग पैलेस रोड, डालू मोदी बाजार, माणक चौक, घास बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैंड, सागोद रोड सड़क की सफाई 5 घंटे की अथक मेहनत से की। पूरे मार्ग की सफाई के दौरान स्वास्थ्य समिति चेयरमैन साथ रहे, तो सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ता गया। मार्ग चकाचक हो गए।
सफाई के लिए अच्छी शुरुआत
समाजसेवी मनोज शर्मा, गोवर्धन जाट, विशाल अग्रवाल, पूर्व पार्षद सतीश राठौड़ का कहना है कि अब तक तो शहर में यही होता आया कि चल समारोह, जुलूस आदि निकल जाते हैं और उनके स्वागत के निशान सड़कों पर रह जाते हैं। फूलों की सड़कों पर ढेरों मौजूदगी से कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हुए। आमजन चोटिल हो गए मगर इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया। पहली बार शहर में इस अच्छी परंपरा की शुरुआत हुई है जो कि सराहनीय है।
उनको देना चाहिए प्रोत्साहन राशि स्वास्थ्य समिति को
शहर के इन लोगों का कहना है कि इसी तरह स्वागत करने वालों को भी ध्यान रखना चाहिए कि वह इन कर्मचारियों के लिए कुछ सहायता राशि भी निकालें। जब स्टेज बनाकर दो पांच हजार खर्च कर स्वागत करते हैं तो ₹500 स्वास्थ्य समिति को देना चाहिए ताकि वह अतिरिक्त सेवा देने वाले सफाई मित्रों को प्रोत्साहित कर सके। और शहर की स्वच्छता सुंदरता बरकरार रहे।
सीखा है सबक भी
चुनरी यात्रा के बाद सफाई अमला तैनात करवाया गया उन्हें निर्देश देकर कार्य करवाते गए लेकिन कुछ सीखने को भी मिला है। अगली बार पहले पानी का हलका छिड़काव करवाएंगे, जिससे कि सफाई के दौरान धूल न उड़े और लोगों को परेशानी ना हो। कचरा संग्रहण छोटे-छोटे रखेंगे ताकि यातायात प्रभावित ना हो।
⚫ विशाल शर्मा, स्वास्थ्य समिति चेयरमैन, नगर निगम, रतलाम