फिर कलेक्टर की पीठ थपथपाई : लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में रतलाम जिला सातवें स्थान पर, सीएम समाधान में दूसरे स्थान पर, कलेक्टर को मिली शाबाशी
⚫ लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
⚫ बैठक में थे भाजपा विधायक मौजूद
हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 28 मार्च। प्रदेश में लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार रात को समीक्षा की। लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में रतलाम सातवें स्थान पर है। वही सीएम हेल्पलाइन समाधान में दूसरे नंबर पर रहा। इस बार मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की पीठ थपथपाई, उन्हें शाबाशी दी।
मंगलवार की रात को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में विश्व के माध्यम से योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। ऑनलाइन आवेदन में रतलाम जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर है मंगलवार को समाधान ऑनलाइन बैठक में रतलाम जिला प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन में द्वितीय स्थान पर आया।
यह थे मौजूद
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में विधायक चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडेय, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा सीईओ आर पी करजरे आदि अधिकारी उपस्थित रहे।