धर्म संस्कृति : रामनवमी पर श्री कालिका माता प्रांगण में आयोजित होगा “प्राकट्य पर्व“
⚫ “प्राकट्य पर्व“ में श्रीराम आधारित कला प्रस्तुतियां होंगी मंचित
हरमुद्दा
रतलाम 28 मार्च। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा रामनवमीं के पावन अवसर पर “प्राकट्य पर्व“ का आयोजन एक साथ प्रदेश के सात स्थानों पर किया जा रहा है जिसके तहत 30 मार्च गुरुवार रामनवमी पर श्री कालिका माता मेला परिसर स्थित निगम के सांस्कृतिक मंच पर सांय 7 बजे से “प्राकट्य पर्व“ आयोजित होगा जिसमें श्रीराम आधारित कला प्रस्तुतियां मंचित होगी।
यह देंगे प्रस्तुतियां
30 मार्च गुरुवार को श्री कालिका माता मेला परिसर स्थित निगम के सांस्कृतिक मंच पर आयोजित “प्राकट्य पर्व“ में राजकुमार ठाकुर एवं साथी, सागर द्वारा लोकगायन, सुश्री हर्षिता दाधीच एवं ग्रुप, इन्दौर द्वारा ‘जटायुमोक्षम्’ नृत्य नाटिका एवं तेजस-मिताली विंचूरकर एवं साथी, मुम्बई द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।