दिल्ली में होगी बात : मध्यप्रदेश में वकीलों की हड़ताल हुई स्थगित, 29 मार्च की शाम को होगी चर्चा
⚫ मध्यप्रदेश में 6 दिन से वकील नहीं कर रहे हैं कोई काम अदालत में
⚫ 25 चिह्नित प्रकरण 3 महीने में निराकरण के आदेश से खफा
⚫ बातचीत से ही निकलेगा हल राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष ने कहा
हरमुद्दा
मंगलवार 28 मार्च। मध्यप्रदेश की अदालतों में वकीलों की हड़ताल 6 दिन से चल रही है। वह कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। इसी बीच 29 मार्च की शाम 4.30 बजे स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की दिल्ली में CJI (चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया) से मुलाकात होगी। इसके पहले स्टेट बार काउंसिल की आपात बैठक बुलाई गई जिसमें हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया गया।
राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष प्रेम सिंह भदोरिया ने बताया कि मुद्दे पर चर्चा के लिए 29 मार्च की शाम को 4:30 बजे दिल्ली में बैठक होगी। उसमें शामिल होने के लिए तैयारी के साथ रवाना हो रहा हूं। बैठक में ही हल निकलेगा। जब दिल्ली में चर्चा होना है तो फिर हड़ताल जारी रखना उचित नहीं है। इसलिए हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है।
यह है कारण हड़ताल का
उल्लेखनीय है कि हड़ताल का मुख्य कारण यह था कि हाईकोर्ट ने अधीनस्थ न्यायालयों को 25 चिह्नित मामले 3 महीने में निराकरण के आदेश दिए थे। इसके कारण वकीलों के साथ पक्षकारों को काफी दिक्कत हो रही है। जजों पर पुराने केसों के त्वरित निराकरण का दबाव है। ऐसे में जज नए प्रकरणों की सुनवाई नहीं कर रहे। नए प्रकरणों की लंबी-लंबी तारीखें लगा दी जा रही हैं। इसी आदेश के विरोध स्वरूप हड़ताल चल रही थी।