दर्दनाक हादसा : रामनवमी उत्सव में शामिल श्रद्धालु छत धसने से बावड़ी में गिरे, अब तक 13 की मौत
⚫ राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू
⚫ बावड़ी की छत पर अधिक वजन होने के कारण हुआ हादसा
⚫ मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए आदेश
⚫ मुख्यमंत्री द्वारा मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा
हरमुद्दा
इंदौर, 30 मार्च। भगवान श्री राम के प्राकट्य उत्सव के तहत मंदिर में हो रहे धार्मिक आयोजन में दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर की बावड़ी के छत पर खड़े धर्मालु छत धसने से अचानक बावड़ी में गिर गए। गिरने वालों की पूरी संख्या स्पष्ट नहीं। मगर 13 लोगों के मरने की पुष्टि हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं हादसे में घायल हुए उन्हें 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही हादसे की जांच के आदेश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।
गुरुवार को सुबह हादसा स्नेह नगर के पास पटेल नगर में हुआ। यहां बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर हवन चल रहा था। बावड़ी पर बनी छत धंस गई। इस पर मौजूद लोग बावड़ी में गिर गए। अफरा तफरी मच गई चीख-पुकार मच गई। लोगों का तत्काल रेस्क्यू किया गया। जो लोग फंसे हैं, उन्हें निकालने का प्रयास जारी है। बाहर निकाले गए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
ज्यादा वजन सहन नहीं कर सकी बावड़ी की छत
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी।
राहत कार्य में आई परेशानी
इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। तंग गलियां होने से राहत कार्य करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस व 108 की गाड़ी निकलने में भी परेशानी हो रही है। कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। गिरने वाले लोगों के परिजन बदहवास हो गए।
इन्होंने गवाई हादसे में जान, हुई पहचान
⚫ लक्ष्मी (70) पति रतीलाल पटेल, पटेल नगर
⚫ इंद्र कुमार (53) पिता थामावदास हरवानी, साधु वासवानी नगर
⚫ भारती कुकरेजा (58) पति परमानंद कुकरेजा, साधु वासवानी नगर
⚫ जयवंती (84) पति परमानंद खूबचंदानी, स्नेह नगर
⚫ दक्षा पटेल (60) पति लक्ष्मीकांत पटेल, पटेल नगर
⚫ मधु (48) पति राजेश भम्मानी, सर्वोदय नगर
⚫ मनीषा मोटवानी पति आकाश मोटवानी, साधु वासवानी नगर
⚫ गंगा पटेल (58) पति गगन दास, पटेल नगर
⚫ कनक पटेल (32), पटेल नगर
⚫ पुष्पा पटेल (49), पटेल नगर
⚫ भूमिका खानचंदानी (31), पटेल नगर
लोगों को निकालना प्राथमिकता
प्रशासन की टीमें हादसे वाली जगह पर मौजूद हैं। हमारी प्राथमिकता है कि जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें निकाला जाए। उस मंदिर को मैं जानता हूं बहुत पुराना मंदिर हैं। यह बात सही है कि बावड़ी बहुत पुरानी है लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि हादसा किस वजह से हुआ। आगे जांच की जाएगी लेकिन अभी प्राथमिकता लेगों को बचाना है।
⚫ शंकर लालवानी, सांसद, इंदौर
प्रयास के बावजूद भी कई लोगों को बचाया नहीं जा सका
यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। अनेक प्रयासों के बाद कुछ नागरिकों को बचाया नहीं जा सका। घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में दिवंगत लोगों के परिजन को पांच पांच लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि: शुल्क उपचार के साथ 50 हजार प्रति घायल को राशि प्रदान की जाएगी।
⚫ शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश