अवकाश में तो ऐसा पहली बार : परीक्षा के एक दिन पहले तक शिक्षक विद्यार्थियों को दे रहे ज्ञान, तल्लीनता से कर रहे कठिनाइयों का समाधान, है यह सरकारी शिक्षण संस्थान

⚫ पढ़ाई के साथ ही उपलब्ध करवा रहे हैं भोजन और नाश्ता

⚫ अवकाश के दिन की भोजन व्यवस्था शिक्षक शिक्षिकाएं जुटाते हैं अपने खर्च से

⚫ शिक्षकों का शिक्षा, शिक्षण और शिक्षार्थियों से विशेष लगाव

हेमंत भट्ट
रतलाम, 30 मार्च। यूं तो मध्यप्रदेश शासन द्वारा 30 मार्च को रामनवमी का अवकाश था मगर रतलाम के सीएम राइज स्कूल में शिक्षक उन विद्यार्थियों को ज्ञान दे रहे थे जिनका 31 मार्च को आठवीं का प्रश्न पत्र है। इतना ही नहीं विद्यार्थियों की हर कठिनाई का वह समाधान भी कर रहे हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों को नाश्ता और भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं ताकि उन्हें भूख परेशान ना करें और आराम से अध्ययन कर सकें।

अंग्रेजी पढ़ाते हुए शिक्षिका वर्मा

सीएम राइज शासकीय विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यमिक सेक्शन का राम नवमी का दिन। कक्षा 8 वीं बच्चे स्कूल में अपनी शिक्षिका कविता वर्मा से अंग्रेजी पढ़ रहे है। अगले दिन प्रश्नपत्र है।

लगभग सभी विद्यार्थी थे कक्षा में मौजूद

प्रधान अध्यापक अनिल मिश्रा और शिक्षक अमन सिंह राठौर बच्चो के भोजन की तैयारी कर रहे है। परीक्षा के दौरान अवकाश के दिनों में भी इस संस्था में शिक्षको द्वारा विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य किया जा रहा है। प्रश्न पत्र के अंतराल में कक्षा आठवीं के लगभग सभी विद्यार्थी उपस्थित हो रहे हैं। विषय शिक्षकों से विषय संबंधी अपनी कठिनाइयों को दूर कर रहे हैं।

यह उनके लिए सबसे बड़ी पूजा

विद्यार्थियों का कहना है कि ऐसा तो शहर के निजी विद्यालयों में भी शायद होता होगा। जितना ध्यान यहां सरकारी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं रख रहे हैं। इतना परीक्षा के दिनों में कोई ध्यान नहीं रखता। परीक्षा के लिए स्कूल से छुट्टी कर दी जाती है मगर यहां तो छुट्टी के दिन भी पूजा पाठ छोड़कर शिक्षक शिक्षिकाएं पढ़ा रहे हैं। यह उनके लिए सबसे बड़ी पूजा है।

अवकाश के दिन की भोजन व्यवस्था शिक्षक शिक्षिकाएं जुटाते हैं अपने खर्च से

बच्चों को परोसगारी करते हुए

सामान्य दिनों में विद्यार्थियों के लिए शासन के द्वारा विद्यालय समय में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की जाती है लेकिन अवकाश के दिनों में ये व्यवस्था शिक्षक शिक्षिकाएं स्वयं के खर्चे से जुटाते हैं। शिक्षकों द्वारा परीक्षा के अंतराल वाले दिनों में आने वाले विद्यार्थियों के लिए नियमित नाश्ते या भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

विद्यार्थियों के सपने साकार हो यही उद्देश्य

प्रधान अध्यापक अनिल मिश्रा के अनुसार समस्त शिक्षकों का एकमात्र उद्देश्य है कि हमारे सभी विद्यार्थी विद्यालय को अपना परिवार समझे और मन लगाकर विद्या अध्ययन करें। भविष्य में अपने सपने को साकार करें। बच्चो को परीक्षा की पढाई के दौरान पोषक तत्व मिले, उन्हें निर्धारित कोर्स रिवीजन करा सके, इसके लिए ये व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *