प्रशासन की कार्रवाई : हत्यारों के मकानों पर चला जेसीबी का पंजा, बड़ी संख्या में था पुलिस बल तैनात

⚫ छेड़छाड़ के लिए मना किया तो युवकों ने कर दी मंगेतर की पिटाई

⚫ उपचार के दौरान हुई मौत

⚫ आरोपियों के मकानों का अवैध निर्माण तोड़ा

हरमुद्दा
रतलाम, 17 अप्रैल। छेड़छाड़ की बात को लेकर कुछ युवकों ने लड़की के मंगेतर के साथ बेरहमी से मारपीट की। उपचार के दौरान मौत हो गई। हत्या के आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। प्रशासन की कार्रवाई के तहत आरोपियों के मकान पर जेसीबी का पंजा चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल काफी संख्या में तैनात किया गया।

जेसीबी द्वारा आरोपियों के मकान को तोड़ने की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की कार्रवाई सोमवार को डीजल शेड रोड राजीव नगर क्षेत्र में हुई। जेसीबी लेकर नगर निगम का अमला सुबह जल्दी ही मौके पर पहुच गया था। अधिकारियों के आने के बाद मकानों के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई, जो दोपहर तक चली। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

यह हुआ था मामला

घटना 11 अप्रैल की रात की है। जब एक युवती स्कूटी से राजीव नगर से गुजर रही थी, आरोपी शाहिल उर्फ शोएब, उसके भाई राहिल, राजू उर्फ वासिफ पुत्र सत्तार खान व सादिक पुत्र साबिर ने छेड़छाड़ की। युवती ने इसकी सूचना अपने मंगेतर 28 वर्षीय मोहसीन खान पुत्र अनीस खान निवासी राजीव नगर डीजल शेड रोड को दी।

मंगेतर की कर दी आरोपियों ने पिटाई, उपचार के दौरान हुई गत दिनों मौत

मौके पर मंगेतर मोहसिन पहुंचा तो चारों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बेसबॉल के डंडे से सिर पर जोरदार हमला किया जिससे मोहसिन बुरी तरह से घायल हो गया था। घायल युवक मोहसिन को ईलाज के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान 14 अप्रैल को मौत हो गई। पुलिस ने चारों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया था।

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना औद्योगिक पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सोमवार को आरोपियों के मकानों के अवैध निर्माण को तोड़ दिया। आरोपी और मृतक एक ही वर्ग के हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *