चोर पुलिस की गिरफ्त में : वाहनों से चुराते थे बैटरी, ढाई लाख की 13 बैटरी और मोटर साइकिल हुई जब्त

काफी समय से मिल रही थी शिकायत

⚫ कबाड़ी को बेच देते थे चोरी करके बैटरियां

⚫ आदतन अपराधी और नशे की प्रवृत्ति वाले हैं चोर

हरमुद्दा
रतलाम, 20 अप्रैल। वाहनों से बैटरियां चुराने वाले चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है गिरफ्तार किए गए 3 चोर के कब्जे से 13 बेटियां और मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जब्त सामग्री की कीमत ढाई लाख बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के बाहर खड़े वाहनों से बैटरियां चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। प्लीज ऐसे चोरों की सफलता से तलाश कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एसडीओपी ग्रामीण के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिलपांक ओ.पी.सिंह के साथ टीम गठित की

पूर्व अपराधियों पर रखी नजर

चोरी में संलिप्त पूर्व के अपराधियों पर भी नजर रखी गई। मंगल बामनिया निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम एवं नईम रहमान खान निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम पर संदेह व्यक्त किया। जिसके आधार पर दोनो संदेहियों से पूछताछ की।

पूछताछ में कबूल की चोरियां

बिलपांक के ग्राम इटावाखुर्द, सुराना तथा नामली के ग्राम बड़ोदिया एवं रिंगनिया से वाहनो से बैटरियां चोरी करना बताया साथ ही ग्राम बड़ोदिया में पेट्रोल पम्प से पेट्रोल चोरी करना कबूल किया। आरोपियों द्वारा पूछताछ में यह भी बताया की उनके द्वारा बैटरी चोरी करने के बाद रतलाम के कबाड़ी रोहित गुजराती काटजू नगर रतलाम को बैच देते थे। आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपी रोहित गुजराती को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 13 बैटरियां एवं घटना में प्रयुक्त की गई मोटर सायकल जब्त की।

इनको किया गिरफ्तार

⚫ मंगल पिता बद्रीलाल बामनिया उम्र 21 वर्ष निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम

⚫ नईम रहमान पिता फहीम रहमान खान उम्र 31 वर्ष निवासी मस्जिद के पीछे होमगार्ड कालोनी रतलाम

⚫ रोहित पिता भीमा गुजराती (बागरी) उम्र 22 वर्ष निवासी म.नं. – 09, काटजू नगर जैन मंदिर के पास रतलाम

आरोपी है अपराधी और नशेड़ी प्रवृत्ति के

आरोपी नईम खान एवं मंगल बामनिया नशेड़ी प्रवृत्ति के व्यक्ति है नशा करने के आदि है। चोरी करने के आदतन अपराधी है। थाना स्टेशन रोड रतलाम में आरोपी मंगल बामनिया के कुल 07 आपराधिक प्रकरण एवं आरोपी नईम खान पर कुल 05 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी रोहित गुजराती कबाड़ खरीदने का काम करता है जो चोरी बैटरियां भी खरीदता है।

आरोपियों के कब्जे से हुआ यह जब्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 नग वाहन की बैटरियां एक मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल जब्त की है। सामग्री की कीमत तकरीबन 2 लाख 50 हजार बताई जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी बिलपांक ओ.पी.सिंह, चौकी प्रभारी सुराना उप निरीक्षक जगदीश यादव, सहायक उपनिरीक्षक समसु गरवाल, मेघराज, प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा, आरक्षक चतरसिंह शक्तावत, नरेन्द्र देवड़ा, आर. शेखर सिंह,विनोद (24 वीं बटालियन जावरा) की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *