सामाजिक सरोकार : अक्षय तृतीया पर महासेवा अभियान में नागरिकों को होगा शीतल पेय और स्वल्पाहार वितरण
⚫ पंछियों के लिए सकोरा भी घर घर पहुँचाने का संकल्प
हरमुद्दा
रतलाम, 21 अप्रैल। अक्षय पुण्यदायी अक्षय तृतीया, पावन वैशाख माह और सदगुरुदेव के जन्मोत्सव विश्व सेवा दिवस के पावन अवसर पर श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ द्वारा शहर में महासेवा अभियान अंतर्गत विभिन्न सेवा प्रकल्प निशुल्क संचालित किये जा रहे है। जिसके तहत जगह जगह शीतल पेय और स्वल्पाहार वितरण की सेवा की जा रही है। भीषण गर्मी में पंछियों के लिए सकोरा भी घर घर पहुँचाने का संकल्प है।
परशुराम जी मंदिर पर शरबत वितरण
शनिवार को अक्षय तृतीया पर्व एवं भगवान श्री परशुराम जयंती के अवसर पर शक्ति नगर में श्री परशुराम जी मंदिर पर आज निशुल्क पलाश शरबत का वितरण किया जाएगा। शहर में विगत सप्ताह से प्रारंभ किए गए महासेवा अभियान के तहत श्री हनुमान जयंती पर बरवड़ रोड, चांदनीचौक, जया किशोरी जी के कथा स्थल सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्टॉल लगाकर नागरिकों की सेवा की गई है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। आगामी सप्ताह में भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को शरबत, छाच एवं स्वल्पाहार वितरण किया जाएगा। भीषण गर्मी में नागरिकों की शरबत और छाछ सेवा का महाभियान विगत कई वर्षों से संचलित किया जा रहा है। यहां पंछियों के लिए सकोरे का भी वितरण किया जा रहा है। महासेवा अभियान में युवा सेवा संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
6 मई को भव्य संकीर्तन यात्रा
अभियान के अंतर्गत 6 मई शनिवार को रतलाम शहर में भव्य संकीर्तन यात्रा निकाली जाएगी। जिसमे रतलाम शहर सहित सम्पूर्ण अंचल से भक्तजन शामिल होंगे। इसी के साथ विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय आवासीय संस्कार शिविर का आयोजन पंचेड आश्रम पर 5 से 7 मई तक रखा गया है।