कला सरोकार : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सरताज, “ज्ञान श्री” सम्मान का पहनेंगे ताज, समारोह 30 अप्रैल को
⚫ दो ग्रुप में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
⚫ सीनियर और जूनियर ग्रुप के 8 प्रतियोगी होंगे पुरस्कृत
हरमुद्दा
रतलाम, 27 अप्रैल। शहर की सुप्रसिद्ध संस्था रतलाम कला मंच द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “ज्ञान श्री” का आयोजन विगत माह में किया गया था। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सरताज को “ज्ञानश्री” का ताज पहनाया जाएगा। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रविवार 30 अप्रैल को सायंकाल 4.30 बजे से पत्रकार भवन, पावर हाउस रोड पर होगा।
प्रचार सचिव शरद चतुर्वेदी एवं अजय चौहान ने हरमुद्दा को बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर होंगे जबकि अध्यक्षता समाजसेवी खुर्शीद अनवर करेंगे। शिक्षाविद् एवं गुजराती स्कूल के पूर्व प्राचार्य डॉ डी.एन. पचौरी, समाजसेवी सुभाष जैन एवं भारत गौरव अभियान के संयोजक अनिल झालानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
3 दर्जन से अधिक को किया जाएगा सम्मानित
मंच के संस्थापक एवं संस्था अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर ग्रुप में आयोजित की गई थी। दोनों ग्रुप के प्रथम तीन तीन प्रतियोगी के अतिरिक्त लगभग 30 प्रतियोगियों को विशेष एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही दोनों ग्रुप के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगी को “ज्ञान श्री” सम्मान भी दिया जाएगा।
सीनियर ग्रुप में
⚫ शंकरदत्त तिवारी, प्रथम
⚫ ईश्वरलाल मईडा, द्वितीय
⚫ सिद्धार्थ बलदवा, तृतीय
⚫ सक्षम शर्मा, चौथे
⚫ पवन कसेरा (सेफायर स्कूल)पांचवे
⚫ तुषार गोस्वामी(सेफायर स्कूल) छठे
⚫ कु. दुर्गा डामोर ( कन्या शिक्षा परिसर) सातवें
⚫ कु.पूजा चारेल (कन्या शिक्षा परिसर) आठवें स्थान पर रही
जूनियर ग्रुप
⚫ प्रयाग बलदवा (केंद्रीय विद्यालय) प्रथम
⚫ विक्रम हटिला (लिटिल एंजल स्कूल बिबरोद) द्वितीय
⚫ अक्षत पोरवाल(सन शाइन स्कूल) तृतीय
⚫ हर्ष बिलावलिया (केंद्रीय विद्यालय) चौथे
⚫ कु.शिवानी गायरी (सन शाइन स्कूल) पांचवें
⚫ कु.रुचिका चौरसिया (लिटिल एंजल स्कूल बिबड़ोद) छठे
⚫ अपूर्व सिंह परिहार(मॉर्निंग स्टार स्कूल) सातवें
⚫ हिमानी बाथव (गुरु तेग बहादुर अकेडमी)आठवें स्थान पर रही।
इन्हें भी किया जाएगा पुरस्कार
साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नितिन खिलोसिया,अभिनव बर्वे, अंजुम खान एवं प्राची शर्मा को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
इनको मिलेगा प्रमाण पत्र
इसके साथ ही सीनियर वर्ग में 50% से अधिक ओर जूनियर वर्ग में 40% से अधिक अंक लाने वाले प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।
कला प्रेमियों से आयोजन में शामिल होने का आह्वान
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ जय कुमार जलज ने सभी सफल प्रतियोगियों को बढाई दी है। कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र चतुर्वेदी, किरण उपाध्याय, रूपाली तबकडे, छबि नीलिमा सिंह, सिमरनजीत कौर, धीरेंद्रसिंह, अरुण शर्मा, सुनील शर्मा, शीतल पांचाल, महेश ओझा, सुभाष शर्मा, नरेंद्र त्रिवेदी, मनोज भावसार आदि ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान कला प्रेमियों से किया है।