फरार कमल पर एक हजार रुपए का ईनाम
हरमुद्दा
शाजापुर 28 जून। जिला पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने लालघाटी थाने में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 127/17 धारा 392 अंतर्गत फरार आरोपी कमल पिता नाथूसिंह निवासी बोरखेड़ी जिला उज्जैन की गिरफ्तारी के लिए या उसे पकड़वाने में मदद करने व उपयुक्त सूचना देने पर 1000 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि 03 अक्टूबर 2017 को फरियादी राहुल पिता अर्जुन सिंह पाटीदार उम्र 20 साल निवासी खोरीया नायता द्वारा डी.एड. कॉलेज भेरू डूंगरी रोड शाजापुर पर अपनी मोटर सायकल खड़ी कर पेशाब करते समय दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसायकल लेकर भागने तथा उन्हे रोकने पर उसके साथ झुमा झटकी कर जेब में रखे दो मोबाईल व मोटर सायकल छीन कर भाग गये थे। अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध लालघाटी थाने में अपराध क्र. 127/17 धारा 392 भारतीय दण्ड विधान के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण पते में आने पर आरोपी कमल पिता प्रभुलाल गुर्जर निवासी खेरखेड़ी को गिरफ्तार कर मशरूका एक विवो कंपनी का मोबाईल जपत कर प्रकरण में धारा 394.201 भादवि ईजाफा की गई। उक्त मामले में फरार आरोपी कमल पिता नाथूसिंह का अब तक पता नहीं चल पाने के कारण पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जनसहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से 1000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।