वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे धर्म संस्कृति : महाकाल के भजनों के साथ भगवामय होगी आज की शाम -

धर्म संस्कृति : महाकाल के भजनों के साथ भगवामय होगी आज की शाम

1 min read

रतलाम में पहली बार ये भगवा रंग फेम गायिका की भजन संध्या

फरियाली खिचड़ी व शरबत की प्रसादी का होगा वितरण

हरमुद्दा
रतलाम, 10 जून। ये भगवा रंग… फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में पहली बार 10 जून को भजन संध्या होगी। शनिवार शाम 7 बजे से बाबा महाकाल के सुमधुर भजनों के साथ धानमंडी रानीजी मंदिर चौराहा भगवामय होगा। भजन संध्या के मुख्य अतिथि स्वामी विशुद्धानंद गिरी परमहंस 1008 अखंड परम आश्रम नागेश्वर रोड बदनावर धार मध्यप्रदेश हरिद्वार वाले होंगे।

रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में गायिका शहनाज अख्तर अपने सुरों के माध्यम से शहरवासियों को भक्ति के रस में सराबोर करेगी। भजन संध्या को लेकर भव्य तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। महिला एवं पुरुष के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। भजन संध्या में दो बड़ी एलसीडी भी लगाई जाएगी।

फरियाली खिचड़ी व शरबत की प्रसादी का होगा वितरण

भजन संध्या में शामिल होने वाले धर्मप्रेमी जनता को फरियाली खिचड़ी व शरबत की प्रसादी वितरित की जाएगी। बाबा महाकाल के साथ-साथ मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है…,छुम छुम छनन बाजे मैया पाओ पैजनिया जैसे आदि भजनों व गीतों की प्रस्तुति देने वाली सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने रतलाम में होने वाली विशाल भजन संध्या को लेकर वीडियो जारी कर जनता से भजन संध्या में शामिल होने का आग्रह किया है।

धर्म लाभ लेने का आह्वान

जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ ने बताया भजन संध्या में महिला एवं पुरुष के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार ने शहर सहित जिले की धर्मप्रेमी जनता से भजन संध्या में सपरिवार शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *