प्रधानमंत्री की नीतियों के बाद विश्व में भारत का मान बढ़ा, भारत की बात को गंभीरता से सुना जाता विश्व पटल पर

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा

हरमुद्दा
रतलाम 15 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण आज भारत का प्रभाव विश्व में बढ़ता जा रहा है। भारत अब दुनिया में सबसे तेज प्रगति करने वाला देश है। वर्ष 2014 में भारत की इकोनामी दुनिया में दसवें नंबर पर थी आज पांचवें नंबर पर हैं और शीघ्र ही जर्मनी, जापान को पीछे छोड़ तीसरे नंबर की इकोनामी बनने वाले हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए बजट में 500 गुना वृद्धि हो गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नववर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के वर्ष हैं। केंद्र शासन में 80 करोड़ व्यक्तियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। कोरोना काल में मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई है, नि:शुल्क शौचालय, उज्जवला गैस उपलब्ध कराई है।

यह बात केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने जिले के धामनोद तथा शिवगढ़ में आयोजित विकास तीर्थ कार्यक्रमों में कहीं।

8 लेन एक्सप्रेस-वे विकास का महामार्ग : विधायक काश्यप

विधायक काश्यप संबोधित करते हुए

विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम जिले से गुजर रहा 8 लेन एक्सप्रेस-वे विकास का महामार्ग है, इसके आसपास उद्योगों का जाल बिछाया जाएगा। इस मार्ग को पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाया गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी है। किसानों की फसलें अब मात्र 4 से 6 घंटे की अवधि में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के शहरों की मंडियों में आसानी से पहुंच सकेंगी। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम जिले का नर्मदा के पानी के साथ-साथ माही के पानी की भी सौगात मिलेगी।

8 लेन एक्सप्रेस-वे से रतलाम ग्रामीण के किसानों को फायदा

सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा जिले से गुजर रहे 8 लेन एक्सप्रेस-वे से रतलाम ग्रामीण के किसानों को फायदा मिलेगा। रतलाम ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण हेतु 25 करोड़ के प्रस्ताव केंद्र को भेजे गए हैं, शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर राजेंद्र सिंह लुनेरा, रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल, प्रदीप पांडे, एसडीएम त्रिलोचन गौड़ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *