किंतु सत्य : न केवल बिल्डिंग के बीच से गुजरती है ट्रेन, स्टेशन भी है, यात्री चढ़ते है और उतरते

रेल टेक्नोलॉजी ने चौंका दिया सभी को

मुश्किल को इंजीनियर्स ने कर दिया आसान

लोगों का निवास भी है इस बिल्डिंग में

साइलेंसिंग तकनीक से गायब किया शोर

हरमुद्दा
सोमवार, 19 जून। चीन की रेल तकनीक ने दुनिया को हैरान कर दिया। चीन का रेलवे सिस्टम जबरदस्त है। रेल टेक्नोलॉजी के सहारे से चीन ने कुछ ऐसा बनाया है, जिसने सभी को चौंका रखा है। चीन ने 19 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग के बीच से ट्रेन का ट्रैक निकाल दिया है। इस बिल्डिंग में लोग रहते हैं और अब यह बिल्डिंग रेल स्टेशन भी बन चुकी है।

उल्लेखनीय है कि दुनिया की पहली ट्रैकलेस रेल भी चीन ने चलाई है। चीन लगातार अपने हाई-स्पीड रेल नेटवर्क का विस्तार करते हुए क्वालिटी में भी सुधार कर रहा है। कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि चीन की रेल टेक्नोलॉजी सबसे बेहतर है, क्योंकि बिल्डिंग के बीच से ट्रेन का ट्रैक निकाल दिया। अब इस बिल्डिंग से हर दिन ट्रेन गुजरती है। यह 19 मंजिला बिल्डिंग है, जिसके छठे और 8वें फ्लोर पर रेलवे ट्रैक है। दुनिया के लिए यह सब नया है, लेकिन इस ट्रेन रूट का कई सालों से कई चीनी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

मुश्किल को इंजीनियर्स ने कर दिया आसान

चीन के माउंटेन सिटी चंक्विंग का है। यहां ऊंची-ऊंची बिल्डिंगें हैं और जगह की कमी है। अब विकास के लिए रेल ट्रैक को तो इस एरिया से गुजारना था। रास्ते में 19 मंजिला बिल्डिंग आई। अब क्या था? चीन के रेलवे अधिकारियों ने इसी के बीच से रास्ता निकाल दिया, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। किसी बिल्डिंग के बीच से ट्रैक गुजरना वाकई मुश्किल है, लेकिन चीनी इंजीनियर्स ने यह कर दिखाया।

साइलेंसिंग तकनीक से गायब किया शोर

इस ट्रैक को इस तरह बनाया गया है कि बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को परेशानी न हो। बिल्डिंग के लोगों के लिए एक प्लस प्वाइंट भी है, उन्हें अपना अलग स्टेशन मिला हुआ है। यहां घर से निकलकर लोग ट्रेन में बैठ जाते हैं। जहां तक ट्रेन के शोर की बात है तो चीन ने साइलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे आवाज कानों में नहीं लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *