पुलिस कार्रवाई : अवैध शराब की तस्करी करने वाला शातिर आरोपी कंजर गिरफ्तार, खाई में दी पुलिस ने दबिश

तीन अलग-अलग केनो में भरी थी 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची

⚫ राजस्थान का निवासी है आरोपी कंजर

हरमुद्दा
रतलाम/आलोट, 22 जून। आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम अरनिया गांव के पास खाई में दबिश देकर राजन पिता बापूलाल कंजर उम्र 31 साल निवासी ग्राम हाजडिया थाना उन्हेल जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से तीन अलग-अलग केनो मे भरी 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब जब्त की। शराब की कीमत 7000/- रुपए है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.392/23 धारा 32(2) आबकारी अधि.का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

शराब तस्कर कंजर के साथ पुलिस बल

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी ने थाना प्रभारी आलोट शिव मंगल सिंह सेंगर को अवैध शराब की तस्करी करने वालों की धरपकड के लिए निर्देश दिए।

आरोपी के आपराधिक रिकार्ड

⚫ उन्हेल जिला झालावाड राज. 39/12 4/25 आर्म्स एक्ट

⚫ उन्हेल जिला झालावाड राज. 35/15 399,402 भादवि.03/25, 04/25 आर्म्स एक्ट ।

⚫ झारडा जिला उज्जैन 221/22 399, 400, 402 भादवि.25, 27 आर्म्स एक्ट ।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण गिरि, आरक्षक राजेश चौधरी, आदिल खान, धीरज सिंह, शक्तिपालसिंह, अभिनंदनसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *