धर्म संस्कृति : नवनिर्मित मंदिर में होगी सती माता की पुन: प्राण प्रतिष्ठा 25 जून को, विभिन्न जिलों से आएंगे धर्मालु
⚫ निर्माण कार्य के दौरान भूल चूक के लिए होगी सामूहिक क्षमायाचना
⚫ चांद्रायण गोत्रीय औदुम्बर ब्राह्मण जोशी परिवार का आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 23 जून। आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि के अवसर पर चांद्रायण गोत्रीय औदुम्बर ब्राह्मण जोशी परिवार द्वारा समीपस्थ धराड़ में नवनिर्मित मंदिर में सती माता की पुन: प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 25 जून को किया जाएगा। कलश स्थापना के साथ ही ध्वजारोहण भी किया जाएगा। विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे। सामूहिक रूप से क्षमा याचना होगी।
औदुम्बर समाज के डॉ. बालकृष्ण जोशी, संजय जोशी, श्रीकृष्ण जोशी और दीपक जोशी ने हरमुद्दा को बताया चांद्रायण गोत्रीय औदुम्बर (रोडवाल) ब्राह्मण जोशी परिवार की सतीमाता अब तक ओटले पर विराजित रही। नव निर्मित मंदिर धराड़ में 25 जून को पुन: प्राण प्रतिष्ठा, कलश स्थापना एवं ध्वजारोहण उत्सव होगा। माताजी का श्रृंगार, हवन पूजन आरती एवं निर्माण कार्य के दौरान भूल चूक के लिए सामूहिक क्षमायाचना होगी।
गुप्त नवरात्रि की सप्तमी पर होगा उत्सव
गुप्त नवरात्रि की सप्तमी तिथि के अवसर पर माँ ताप्ती देवी जयंती मनाई जाएगी। सुबह 9:00 बजे से प्राण प्रतिष्ठा उत्सव शुरू होगा। उत्सव में 5 जोड़े पूजन में बैठेंगे। सती माता प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में जोशी परिवार के सदस्य एवं परिवार की बहन बेटियां उपस्थित होंगी। महाआरती के पश्चात भोजन प्रसादी होगी।
विभिन्न जिलों में निवासरत समाजजन आएंगे उत्सव में
जोशी परिवार के आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न स्थानों से परिवार के सदस्य शामिल होते हैं। जो धराड़, खांडिया , रंगवासा, तलावली राऊ, जमूड़ी हप्सी, कालू खेड़ी, नौगांवा, शिवपुर बिलपांक, वरथुन, हरसोला मंदसौर, बोरदा, खरसोद, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, हाट पिपलिया, रानायर आदि स्थानों पर निवास करते है। विभिन्न जिलों में निवास करने वाले समाज जन धार्मिक उत्सव में शामिल होंगे।