वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे घर का सपना होगा सच : एक दर्जन से अधिक परिवारों को मिलेगी जमीन ताकि बना सकेंगे वह अपना घर -

घर का सपना होगा सच : एक दर्जन से अधिक परिवारों को मिलेगी जमीन ताकि बना सकेंगे वह अपना घर

अतिक्रमण हटाकर प्रशासन कर रहा है भूमिहीनों को जमीन देने की तैयारी

⚫ जमीन के पट्टे मिलते ही अपने बनाएंगे आशियाने

हरमुद्दा
रतलाम, 23 जून। घर बनाने की तमन्ना तो है लेकिन जमीन नहीं होने के कारण उन लोगों के सपने सच नहीं हो रहे थे। अब मुख्यमंत्री भूमिहीन योजना के तहत जड़वासा कला में एक दर्जन से अधिक लोगों को जिला प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि अपना आशियाना बना सकें।

भूमि को समतल करने का कार्य करवाता हुआ राजस्व हमला

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में आवासहीन परिवारों को राज्य शासन की मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना अंतर्गत भूखंड दिए जा रहे हैं।

राजस्व अमला कर रहा है द्रुतगति से कार्य

राजस्व अमला द्रुतगति से कार्य करते हुए योजना में भूमिहीन व्यक्तियों को भूखंड प्रदान कर रहा है। इस क्रम में रतलाम के नजदीक ग्राम जड़वासा कला में राजस्व विभाग लगभग 15 परिवारों को उनके घर बनाने के लिए भूखंड प्रदान करने जा रहा है।

शीघ्र मिलेंगे भूमि के पट्टे

नायब तहसीलदार केबी शर्मा सहित अमला गांव में पहुंचा। आरक्षित भूमि का समतलीकरण किया। अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। शीघ्र ही परिवारों को भूखंड पट्टे प्रदान कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *