सामाजिक सरोकार : नारी शक्ति संकल्प से बदती है समाज, श्रेष्ठ कार्य से बनाती अपनी अलग पहचान
⚫ समाजसेवी डॉ. सबा खान ने कहा
⚫ इनरव्हील क्लब रतलाम गोल्ड का हुआ शपथ विधि समारोह
⚫ अध्यक्ष सीमा बोथरा को कालर और पिन लगाकर सौंपा पदभार
⚫ पत्रिका उड़ान का विमोचन किया अतिथियों ने
हरमुद्दा
रतलाम, 26 जून। नारी शक्ति कभी भी कमजोर नहीं रही है। वह जब संकल्प लेती है और कुछ करने की ठान लेती है तो समाज में बदलाव की बयार लाती है। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से भी कम नहीं है। बात चाहे व्यापार की हो, परिवार की हो, नौकरी की हो या फिर सेवा की हो, सदैव तत्पर रहती है। श्रेष्ठ कार्यों से ही समाज में अपनी अलग पहचान बनाती है।
यह विचार समाजसेवी डॉ. सबा खान ने व्यक्त किए। डॉ. खान इनरव्हील क्लब रतलाम गोल्ड डिस्ट्रिक 304 के दसवें शपथ विधि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। नवीन अध्यक्ष सीमा बोथरा का परिचय पूर्व अध्यक्ष निरेका मेहता ने दिया। इसके पश्चात नवीन अध्यक्ष बोथरा को कॉलर व पिन पहनाकर नए सत्र की पदभार सौंपा गया। नवीन अध्यक्ष बोथरा ने पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया। पत्रिका उड़ान का विमोचन संपादक सपना खाबिया ने अतिथियों से कराया।
पूरी टीम मार्गदर्शक को करेगी चरितार्थ : बोथरा
नवीन अध्यक्ष बोथरा में कहा कि पूरी टीम सचिव सुनीता मूणत, उपाध्यक्ष मनमीन कौर बैद, कोषाध्यक्ष सुनीता जैन के साथ “मार्गदर्शक” को चरितार्थ करने की पुरज़ोर कोशिश करेंगी। सचिव सुनीता मूणत ने आगामी प्रोजेक्ट्स की रूपरेखा दी। पुष्पा सेठिया और राजकुमारी पिरोदिया ने नवीन सदस्य संयोगिता सिंह को सदस्यता की शपथ दिलाई। अतिथि परिचय पूर्व अध्यक्ष अर्चना झालानी द्वारा दिया गया।
निवृत्तमान अध्यक्ष ने दिया स्वागत भाषण
इनरव्हील प्रार्थना का वचन टीना सुरेका ने किया। स्वागत नृत्य आभा बोथरा ने किया। स्वागत भाषण निवृतमान अध्यक्ष शीला खण्डेलवाल ने दिया। सत्र 22-23 की रिपोर्ट सचिव मनमीन कौर बैद ने प्रस्तुत की।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में ज्योति छजलानी, सीमा सकलेचा, सीमा खंडेलवाल, रेखा अग्रवाल, शीतल गादिया, हेमलता अग्रवाल, सारिका पीपाड़ा, नेहा पोद्दार, शीतल खंडेलवाल, अमिता डांगी, सुनीता राठी, नीता कोठारी, इंदु डांगी, लीना कोठारी, पूजा झालानी, गर्ल्स महाविद्यालय से अनामिका सारस्वत, नाविका जोशी, गिरीश सारस्वत, इनरव्हील क्लब रतलाम से मंजू वनवट, सुनीता मिश्रा, इनरव्हील क्लब सिल्वर से ज्योति चौधरी, रेखा जैन, मनोज झालानी, जीतो लेडीज विंग से ऋतिका संघवी, श्वेता पाटनी आदि मौजूद थे। संचालन हेमलता मालपानी और संगीता दरडा ने किया। आभार मनमीन कोर बैद ने माना।