सामाजिक सरोकार : रोटरी क्लब रतलाम मेन के अध्यक्ष बने प्रकाश सेठिया, सचिव की जिम्मेदारी अनुराग लोखंडे को

⚫ रोटरी क्लब के सामाजिक सरोकार के चलते हैं कई प्रकल्प

हरमुद्दा
रतलाम, 1 जुलाई। सामाजिक सेवा में सर्वोपरि रोटरी क्लब रतलाम मेन ने आगामी वर्ष 2023 24 के लिए अध्यक्ष समाजसेवी प्रकाश सेठिया को बनाया गया है, वहीं सचिव पद की जिम्मेदारी अनुराग लोखंडे को दी गई है। रोटरी क्लब के सामाजिक सरोकार को लेकर शहर में कई प्रकल्प चल रहे हैं।

नव मनोनीत अध्यक्ष श्री सेठिया ने बताया कि आगामी नवीन वर्ष में भी रोटरी अपने सेवा के प्रकल्प को पूर्ण सक्रियता से संचालित करता रहेगा जिससे रतलाम शहर के लोगो को अधिक से अधिक लाभ हो सके।

1943 से चल रहा है रोटरी क्लब रतलाम मेन

रोटरी क्लब रतलाम मेन की स्थापना स्वतंत्रता पूर्व वर्ष 1943 मे हुई है यह क्लब मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे पुराना महत्त्वपूर्ण क्लब है। रोटरी क्लब रतलाम में अपनी स्थापना से ही सेवा के कई प्रकल्प संचालित करता आया है। प्रमुख रूप से रोटरी आहार केंद्र रोटरी डायलिसिस केंद्र, रोटरी गार्डन स्टेशन रोड, रोटरी गार्डन कस्तुरबा नगर, काश्यप रोटरी आई बैंक इत्यादी है।

प्रदेश में बनाया महत्वपूर्ण स्थान

इस क्लब ने मध्य प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान बनाते हुए कई मंडल अध्यक्ष को दिया है। स्वर्गीय बॅरिस्टर अब्बासी, टेमटन अंकलेसरिया, रमण भाटिया, शरद फाटक ,अशोक तातेड़, गुस्ताद अंकलेसरिया जैसे रतलाम शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी रोटरी मंडल अध्यक्ष रूप कार्य करते हुए जनता की सेवा मे तत्पर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *