सामाजिक सरोकार : सभी के सहयोग से हुई हर मुश्किल आसान
⚫ सेवानिवृत्ति पर सहायक शिक्षिका सावित्री गोस्वामी ने कहा
⚫ विद्यालय परिवार ने दी समारोह पूर्वक बिदाई
हरमुद्दा
रतलाम, 4 जुलाई। शिक्षा से ही इंसान का बौद्धिक तथा मानसिक विकास होता है। शिक्षा से ही मनुष्य अपनी ज़िन्दगी में कोई भी सफलता हासिल कर सकता है। सीखने की कोई उम्र नहीं है। इतने वर्षों में हमने कार्यालय में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन हर बार सभी कर्मचारियों ने आने वाले मुश्किलों को बड़ी सूझबूझ के साथ पार कर कार्यालय को लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह बात सहायक शिक्षिका सावित्री गोस्वामी ने कही। श्रीमती गोस्वामी को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पर पलसोड़ी गांव में समारोह पूर्वक विदाई दी गई। वे विदाई समारोह में विद्यार्थियों और साथी शिक्षकों को संबोधित कर रही थी। श्रीमती गोस्वामी अपनी शिक्षा सेवा के 40 वर्ष पूर्णकर रतलाम के ग्राम पलसोड़ी के शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हुई।
शिद्दत, लगन और ईमानदारी से कार्य करते हैं सभी सहयोगी
श्रीमती गोस्वामी ने कहा कि कई बार कार्यों के लिए इमरजेंसी में अवकाश भी लेना पड़ा। और ऐसी स्थिति में सहकर्मियों के सफल प्रबंधन के कारण मैं निश्चिंत हो जाती थी। विभाग का प्रत्येक कर्मचारी अपने काम को जिस शिद्दत, लगन और ईमानदारी से करता है उससे मुझे नहीं लगता कि मेरे सेवानिवृत्त होने के बाद विभाग में किसी तरह का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में कई गणमान्य,कार्यालय सहकर्मी, कृष्ण गिरि गोस्वामी, प्रियंका, सुशील गिरि, मनीषा, कमलेश गिरि, मोक्षदा, उमराव पुरी, पूजा, सज्जन पुरी, शकुन्तला गोस्वामी, लीना, सुधीर, भावना, अनुज पुरी, रुही, परी, जूही, ध्रुव, दिव्यम् (चीनू) माही, मीठी, शिवम् हिया, नित्विक आदि उपस्थित थे ।