धर्म संस्कृति : अपनी लाइन बढ़ाओ, दूसरे की लाइन मत काटो, एक दिन छोड़कर क्रोध करने की करें शुरुआत

आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा ने कहा

हरमुद्दा
रतलाम,7 जुलाई। मैं भी बढू, तू भी बढ। ये प्रतिस्पर्धा अच्छी होती है। लेकिन मैं ही बढू, ये प्रतिस्पर्धा ठीक नहीं है। जीवन में हमेशा अपनी लाइन बढाओ, दूसरे की लाइन मत काटो, क्योंकि जो लाइन काटने में लगा रहता है, वह कभी आगे नहीं बढ पाता है।

यह बात परम पूज्य प्रज्ञा निधि युगपुरूष आचार्य प्रवर 1008 श्री विजयराजजी मसा ने सिलावटों का वास स्थित नवकार भवन में अलसुबह अरिहंत बोधी क्लास मंे कही। उन्होंने प्रतिस्पर्धा का अंतर समझाते हुए कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा ही सदैव कल्याणकारी रहती है। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से किसी का भला नहीं होता। आचार्यश्री ने क्लास में हिम्मत रखने, हक का खाने, ईश्वर को भजने और शांतिपूर्वकर रहने की सीख भी दी।

नो एंगर डे मनाने का आह्वान

छोटू भाई की बगीची में श्री हुक्मगच्छीय साधुमार्गी शान्त क्रांति जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में उपाध्याय, प्रज्ञारत्न श्री जितेशमुनिजी मसा ने प्रवचन में नो एंगर डे मनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि यह मिथ्या मान्यता है कि क्रोध के बिना काम नहीं चलता। क्रोध से व्यक्ति अपनी खुद की पहचान बिगाडता है। क्रोध से किसी का भला नहीं होता है। क्रोध को जो छोड देता है, उसे स्वयं भी शांति मिलती है और दूसरे भी सुखी रहते है।

एक दिन छोड़कर क्रोध करने की करे शुरुआत

उन्होंने कहा कि क्रोध छोडने के लिए वर्षीतप की भांति एक दिन छोडकर क्रोध करने की शुरुआत करनी चाहिए। देश में अब तक 7500 श्रावक-श्राविकाओं ने इस प्रकार का तप करने के ऐसे संकल्प लिए है। क्रोध के परिणामों का चिंतन करके सबको क्रोध का त्याग करना चाहिए। क्योंकि क्रोध के त्याग से प्रभु का प्रिय बनने की पात्रता मिलती है। प्रवचन को विद्वान सेवारत्न श्री रत्नेश मुनिजी मसा ने भी संबोधित किया। संचालन हर्षित कांठेड ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *