मानसून हुआ सक्रिय : मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय, प्रदेश के 75 फीसद से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना
⚫ रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर शाहजहांपुर में होगी तेज बारिश
⚫ प्रदेश के तीन दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
⚫ कई जिलों में बिजली गिरने के आसार
हरमुद्दा
भोपाल, 7 जुलाई। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिले तरबतर हुए। शुक्रवार को 75 फीसद से अधिक जिले में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। भारी बारिश एवं गरज चमक की संभावना भी है। शनिवार सुबह 8:00 बजे तक मानसून ऐसा ही रहेगा।
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के 3 दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश होगी जिन जिलों में ऐसा हो सकता है उनमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी है।
इन जिलों में बिजली गिरने के आसार
मौसम विभाग ने शहडोल, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, उमरिया, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला जिलों में हल्की गरज के साथ बिजली गिरने के आसार हैं।