पुलिस की कार्रवाई : अवैध मादक पदार्थ के साथ युवक को किया गिरफ्तार

कलाईगर रोड के यासिर बेलिम से लिया था डोडा चूरा आरोपी ने

एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण हुआ दर्ज

⚫ 2 किलो 340 ग्राम डोडा चूरा जब्त

हरमुद्दा
रतलाम, 7 जुलाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा पुलिस ने जब्त किया है। थाना माणकचौक पर अपराध क्रमांक 343/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए थे। सूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्त पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही थी।

मुखबिर से मिली सूचना और हुई कार्रवाई

माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में थाना माणकचौक की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली। सूचना विश्वसनीय होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को जितेंद्र पिता दिलीप मोतियानी की तलाशी लेने पर उसकी थैली में 2 किलो 340 ग्राम डोडाचूरा मिला।थाना माणकचौक पर अपराध क्रमांक 343/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।

कलाईगर रोड के यासिर बेलिम से लिया था डोडा चूरा आरोपी ने

पुलिस द्वारा आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ के स्रोत के बारे में पूछा तो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा उसके परिचित यासिर बेलिम राजा निवासी कलाईगर रोड रतलाम से लाना बताया। जिसके संबंध में जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह है आरोपी

⚫ जितेंद्र पिता दिलीप मोतियानी, निवासी राम नगर रतलाम

⚫ यासिर बेलिम राजा, निवासी कलाईगर रोड रतलाम

इनकी रही सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी माणकचौक उपनिरीक्षक अनुराग यादव, एएसआई शिवनाथ सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह चावड़ा, तेज सिंह जगावत, नारायण सिंह, आरक्षक संदीप सिंह भदोरिया, रणवीर भदोरिया, चन्द्र शेखर आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *