हादसा : चलती कार में लगी आग, सवार तत्काल निकले बाहर बचाई जान
⚫ श्री गढ़ खंखाई माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे रात को
⚫ सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस और दमकल
हरमुद्दा
रतलाम, 13 जुलाई। तीन युवक श्री गढ़ खंखाई माताजी के दर्शन कर रात को लौट रहे थे। तभी कार में अचानक आग लग गई। सतर्कता के साथ तत्काल दरवाजा खोलकर तीनों बाहर निकले। आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कार में सवार होकर तीन युवक यश परमार, राकेश शर्मा और मुकेश चौहान श्री गढ़ खंखाई माताजी के दर्शन करने गए। रात को जब भी लौट रहे थे, तभी पलसोडी के पास अचानक कार एमपी 43 सी 5321 में आग लग गई। तीनों युवकों ने तत्काल अपने अपने दरवाजे खोले और बाहर निकले। जान बचाने के बाद जलती कार को बुझाने का प्रयास किया।
माना जा रहा है शॉर्ट सर्किट
पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग को बुझाया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक स्थिति में कार में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।