औषधीय व फलदार पौधों का रोपण हुआ जिला आयुष कार्यालय परिसर में
हरमुद्दा
रतलाम, 2 जुलाई। जिला आयुष कार्यालय त्रिपाेलिया गेट स्थित परिसर में पौधरोपण किया गया। परिसर में विभिन्न प्रकार की प्रजाति के औषधीय एवं फलदार पौधे जामुन, करंज, आँवला, बहेड़ा, शीशम, निम्बू, सुरजना, सीताफल, आम, अनार, कटहल, बिल्वपत्र आदि का पौधारोपण किया।
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर में हुए आयोजन में संभागीय आयुष अधिकारी उज्जैन डॉ. प्रदीप कटियार, जिला आयुष अधिकारी रतलाम डॉ. बलराजसिंह चौहान द्वारा पौधारोपण किया गया।
यह थे मौजूद
पौधारोपण के खास आयोजन में जिले में कार्यरत समस्त औषधालयों के आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंतखाब मंसूरी, डॉ. अंकित विजियावत, डॉ. रमेश कटारा, डॉ. प्रीति मईड़ा, डॉ. रागिनी शर्मा, अनिल मेहता, राकेश बोरिया, अशोक शर्मा, लता सोलंकी, जमना डोडियार, मंजू राठौर सहितऔषधालयों के प्रभारी भी उपस्थित थे।
पौधारोपण के बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी
जिला आयुष अधिकारी द्वारा जिले समस्त औषधालयों में पौधारोपण के निर्देश दिए। साथ ही उनकी सुरक्षा कि भी जिम्मेदारी दी गई।