मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान : खेत से पौने दो लाख रुपए से अधिक के 318 गांजे के पौधे जब्त

आदिवासी क्षेत्र में खेत से मिले 174 किलो गांजे के हरे पौधे

⚫ युवक को किया गिरफ्तार, की जा रही है पूछताछ

हरमुद्दा

रतलाम 15 जुलाई। आदिवासी अंचल के रावटी क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाते हुए खेत से पौने दो लाख रुपए से अधिक के गांजे के पौधे खोजने में सफलता प्राप्त की है। खेत से 174 किलो गांजे के हरे पौधे जब्त किए। पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।

जब्त किए गए पौधे की तुलाई करते हुए

उल्लेखनीय है कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एक पखवाड़े से अभियान चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को रावटी थाना प्रभारी पतिराम डावरे के नेतृत्व में टीम बनाकर खेत पर पहुंचे। जहां कचरु पिता धीरजी भाभर उम्र 45 साल निवासी ग्राम सिंगत महुआ के घर के पीछे चरी व कपास के खेत में गांजा के लगा रखे थे।

तलाशी पर मिला यह सब कुछ

तलाशी लेने पर खेत से अवैध मादक पदार्थ गांजा के 318 हरे पौधे मिले। तुलाई करने पर जिनका वजन 174 निकला। इनकी कीमत करीबन 1,91,000 रुपए है। थाना रावटी पर अपराध क्रमांक 286/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी पतिराम डावरे, उप निरीक्षक रामसिंह खपेड़, प्रहलाद डिंडोर, दुलेसिंह डामर, सहायक उपनिरीक्षक धनीराम पाल, बालकिशन सोनी, प्रधान आरक्षक विदेशसिंह भदौरिया, आतिष कुमार धानक, जगदीश डावे, जीवनलाल सोलंकी, आरक्षक महेश मैडा, देवेन्द्र गामड़, निलेश कटारा, दीपक भुरिया, शादाब बेग, देवेन्द्र शर्मा, अनिल अमलियार, पदमसिंह, संतोष सिंगाड़, राहुल डामर, दिनेश डामर आदि एवं थाना रावटी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *