पुलिस ने किया भंडाफोड़ : नकली नोट के साथ तीन गिरफ्तार, 500- 500 के 70 नोट जब्त

समीपस्थ ग्राम सुखेड़ा में अवैध गतिविधियों में लिप्त

⚫ राजस्थान सीमा पर थे सक्रिय गोरखधंधे में लगे आरोपी

⚫ गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश

हरमुद्दा

रतलाम, 16 जुलाई। पुलिस विभाग की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई सतत चल रही है। नकली नोट छापने और उसे चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है नकली नोट के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जो कि राजस्थान की सीमा में नकली नोट चलाने का गोरख धंधा करते थे। गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से नोट और नोट को छापने में प्रयुक्त एक लैपटॉप, एक रंगीन प्रिन्टर, नोट बनाने के पेपर, कटर, स्केल एवं कॉच तथा मोबाई सहित अन्य जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिले के सभी पुलिस थानों के पुलिस एक्शन मोड में चल रहे हैं अफीम गांजा चरस की गिरफ्तारी के बाद नकली नोट छापने वालों को पकड़ने में महती सफलता हासिल की है। श्री बहुगुणा को सूचना प्राप्त हुई कि सुखेडा में अवैध गतिविधियो में संलिप्त लोगो द्वारा भारतीय मुद्रा की हुबहु दिखने वाली नकली मुद्रा बना कर उसे बाजार में चला कर लाभ कमाने के गोरखधंधे चला रखा है।

दबिश देकर किया गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर पिपलौदा थाना प्रभारी रेवल सिंह बरडे के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा सुखेडा में नकली भारतीय मुद्रा बना कर चलाने और बनाने वाले गिरोह को के ठिकानों के बारे में सूचना एकत्रित कर उनके ठिकानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान सुखेडा तथा आसपास के गांव के आरोपियों को गिरफ्तार कर 500 – 500 रुपए के नकली नोट बनाने वाले उपकरण, सामग्री, नकली नोट आदि बरामद किए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 258/23 धारा – 489-क, 489- ख, 489-ग, 489- घ/34 भारतीय दण्ड विधान कायम किया गया। अपराध में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दबिश के दौरान यह सब मिला पुलिस को

पुलिस द्वारा बरामद की गई सामग्री

दबिश के दौरान पुलिस ने 500 – 500 रुपए के कुल 70 नोट कुल 35 हजार रुपए, एक लैपटॉप, एक रंगीन प्रिन्टर, नोट बनाने के पेपर, कटर, स्केल एवं कॉच तथा मोबाईल फोन बरामद किए।

इन्हें किया है गिरफ्तार

दबिश देने वाले पुलिसकर्मी

दबिश देकर पुलिस ने पुष्कर पिता पुनालाल निनामा जाति भील, निवासी केसरपुरा पुलिस थाना पिपलौदा जिला रतलाम, मनीष पिता पन्नालाल लोधा, निवासी लोधा मोहल्ला ग्राम सुखेड़ा पुलिस चौकी सुखेडा थाना पिपलौदा, दीपक पिता कमल लोधा, निवासी लोधा मोहल्ला ग्राम सुखेडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *