बड़ी कार्रवाई : राजस्थान की ओर जा रहे जफर और इमरान के कब्जे से मिला 3 लाख का डोडा चूरा, 50 हजार की पिस्टल और 10 लाख की एसयूवी हुई जब्त
⚫ पुलिस ने किया दो का गिफ्तार
⚫ तलाशी में पुलिस को मिला 60 किलो ग्राम डोडा चूरा व अवैध हथियार
हरमुद्दा
रतलाम 16 जुलाई। कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने 3 लाख का डोडा चूरा जफर और इमरान से जब्त किया है। दोनों के कब्जे से अवैध हथियार के रूप में पिस्टल कारतूस भी मिले हैं। बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 13 लाख 50 चार रुपए की सामग्री जब्त की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मुस्तैदी से तलाशी ली, तो एक सफेद रंग की महिन्द्रा एक्सयुवी 300 कार क्रमांक MP43 ZB 9966 से जफर खान व इमरान मिले। इनके पास 03 काले रंग के प्लास्टिक के बोरो मे डोडाचुरा मिला, जो यह लेकर राजस्थान की तरफ जा रहे थे।
गिरफ्तार कर की जा रही है पूछताछ
श्री खान ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कब्जे से तीन प्लास्टिक की बोरियो में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 20-20-20 किलो के कुल 60 किलो जब्त किया, जिनका मूल्य 3 लाख रुपए है। तलाशी में आरोपी जफर खान पिता अजीज खान निवासी न्यू काजीपुरा रतलाम से 50 हजार रुपए मूल्य की एक देशी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस के साथ जब्त की। घटना में प्रयुक्त एक XUV-300 सफेद रंग की 10 लाख रुपए की कार जब्त की। दोनो आरोपियो के विरुध अपराध क्रं.217/2023 धारा -8/15 एनडीपीएस एक्ट व धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया है।
इनका रहा सराहनीय योगदान
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी मो.अय्युब खान, प्रीति कटारे (थाना प्रभारी नामली), उप निरीक्षक ध्यानसिह सोलंकी, सहायक उपनिरीक्षक रामचन्द्र पारगी, प्रधान आरक्षक गलसिह सिसोदिया, दिनेश जाट, अनिल मर्सकोले, राहुल जाट, मनोहर नागदा, कुलदीप व्यास, आरक्षक नरेंद्र जगावत, मुकेश मेघवाल, मनीष खराडी , विपुल भावसार सायबर सेल व आर. सतीश परमार की सुरानी योगदान रहा।