कलेक्टर की कार्रवाई : आपराधिक प्रवृत्ति के दीपक, धर्मेंद्र, राहुल और सिराज को किया जिला बदर
⚫ 1 वर्ष के लिए किया है सभी को जिला बदर
⚫ 4 जिलों की राजस्व सीमा में नहीं कर सकेंगे प्रवेश
हरमुद्दा
रतलाम 17 जुलाई। आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने, आपराधिक तत्वों को रोकने, सुरक्षा आदि की दृष्टि से दीपक, धर्मेंद्र, राहुल और सिराज को जिला बदर किया गया है। इस दौरान चारों आरोपी 4 जिलों की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा चार आरोपियों को जिला बदर किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत आदेश जारी किया गया है।
इन्हें किया है जिला बदर
जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमें जिले के सैलाना पुलिस थाना अन्तर्गत दीपक उर्फ गोटिया पिता धर्मचंद, औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम अन्तर्गत धर्मेन्द्र पिता रामचन्द्र, थाना नामली अन्तर्गत राहुल उपाध्याय पिता बालमुकुन्द उपाध्याय तथा थाना माणकचौक रतलाम अन्तर्गत सिराज उर्फ अल्लारक्खा पिता कमरुद्दीन हैं।
इन जिलों की राजस्व सीमा में नहीं कर सकेंगे प्रवेश
सभी को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। उक्त अवधि में आरोपी रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं सहित समीपवर्ती उज्जैन, धार, आगर मालवा, मंदसौर की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नही कर सकेंगे।