सामाजिक सरोकार : प्रिशा छोटा सा प्रयास बड़ी सीख, संस्कार हुआ सार्थक, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए जन्मदिन पर गुल्लक की राशि की भेंट
⚫ मंदिर में गई दर्शन करने बोर्ड देखा तो याद आई
⚫ पापा रत्नेश मम्मी सुरभि को अपनी मन की बात बताई
हरमुद्दा
इंदौर/रतलाम, 18 जुलाई। जैसा बड़े करते हैं वैसा बच्चे सीखते हैं,यह सभी जानते हैं, लेकिन बच्चे उस पर अमलीजामा भी पहनाते हैं। सिकलसेल और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की पीड़ा देखकर नन्ही बच्ची के मन में उनकी मदद के लिए भाव आए तो अपने जन्मदिन पर गुल्लक के सारे पैसे उनकी मदद के लिए दे दिए।
जन्मदिन पर श्री चिंतामन गणपति इंदौर से आशीर्वाद लेने पहुंची नन्ही बालिका प्रिशा पिता रत्नेश राठी के मन में सिकलसेल ,थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए मदद का बोर्ड मंदिर में देखकर अपने गुल्लक में संग्रहित की राशि को श्री चिंतामन गणपति खजराना की थैलेसीमिया सिकलसेल समिति को भेंट करने की इच्छा मम्मी सुरभि राठी बताई।
राशि भेंट कर देखा व्यवस्था को भी
फिर क्या था तत्काल काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी, सुनीता काकानी के साथ प्रिशा मंदिर स्थित समिति कार्यालय पर पहुंची, और गुल्लक की राशि भेंट की। यहां पर समिति के पदाधिकारी अशोक भट्ट, घनश्याम शुक्ला, गौरी शंकर मिश्र एवं सदस्यों से मुलाकात कर थैलेसीमिया, सिकलसेल बच्चों के लिए दवाई वितरण की व्यवस्था को देखा।
तब मन में जागी थी सेवा की भावना
प्रिशा ने नन्हे बच्चों की पीड़ा को रतलाम थैलेसीमिया सिकलसेल डे केयर सेंटर पर देखा था, तभी से उसके मन में बच्चों के प्रति सेवा करने की भावना जागृत हो चुकी थी, जिसे इंदौर में देखकर नन्ही प्रिशा ने अपने गुल्लक में संग्रहित की राशि पदाधिकारियों को सौंपी। उसकी इस भावना को देख सभी ने दिल से उसे जन्मदिन पर बधाइयां एवं आशीर्वाद प्रदान किए।