सामाजिक सरोकार : नकली मतदान के माध्यम से मशीनों का उपयोग एवं संचालन की मिल रही जानकारी
⚫ ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर स्थापित
हरमुद्दा
रतलाम 18 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिले में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। इसके तहत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर पर उक्त ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर, सैलाना, जावरा, आलोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईवीएम वीवीपेट का प्रदर्शन तथा आम मतदाताओं के द्वारा नकली मतदान के माध्यम से मशीनों का उपयोग एवं संचालन की जानकारी डेमोंसट्रेशन सेंटर द्वारा दी जा रही है।