पुलिस की दबिश : डकैती की योजना बनाते हुए 6 लोगों को किया पुलिस ने गिरफ्तार, तलाशी लेने पर मिले हथियार
⚫ बाजनखेड़ा फंटे के पास हुई पुलिस की कार्रवाई
⚫ पुलिस की चार टीमों ने दी दबिश
⚫ गिरफ्तार लोगों के पास से देसी कट्टा, खटकेदार ठेकेदार चाकू और तलवार जब्त
⚫ गिरफ्तार किए गए लोगों में 5 रतलाम के और एक इंदौर का
हरमुद्दा
रतलाम, 18 जुलाई। योजनाबद्ध रूप से पुलिस द्वारा दी गई दबिश में बाजनखेड़ा फंटे पर 06 लोग हाथो में डंडे व लाठी लेकर रतलाम में लूट करने की योजना बनाते हुए मिले। सभी बदमाश पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आधा दर्जन लोगों के पास से लाठी-डंडे देसी कट्टा, खटकेदार चाकू और तलवार मिले। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध 399, 402 भादवी एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर 4 टीम बनाकर दबिश दी गई। यहां पर कुछ लोग हाथों में डंडा और लाठी लिए बैठे हुए डकैती की योजना बना रहे थे।
इन्हें किया है पुलिस ने गिरफ्तार
दबिश के दौरान भोला उर्फ मोनू पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी चिंतामन गणपति के सामने पैलेस रोड रतलाम, अजय उर्फ अज्जू बरगुंडा पिता जगदीश बरगुंडा निवासी बरगुंडो का वास, हाट की चौकी रतलाम, चित्रांश पिता महेश कुमार देसाई निवासी गुरुकृपा ढाबा एबी बायपास रोड मंगल्या, जिला इंदौर, राहुल कांटा पिता धन्नालाल निवासी नयागांव राजगढ़ रतलाम, हितेश ऊर्फ भय्यू पिता सीताराम साहू निवासी राजीव नगर रतलाम, मनोज पिता गिरधारीलाल पाटीदार निवासी ग्राम कनेरी रतलाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 6 लोगों में से चार ने गायत्री टाकीज के पास पाव भाजी ठेला व्यापारी पर जानलेवा हमला किया था।
तलाशी लेने पर मिले हथियार
तलाशी लेने पर आरोपी भोला पाटीदार की कमर के पीछे से एक देसी कट्टा व जेब से 02 जिंदा कारतूस मिले। चित्रांश देसाई के पास से खटकेदार चाकू मिला। हितेश साहू के पास से तलवार मिली। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध 399, 402 भादवी एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
दबिश देने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी, गेंदालाल भूरिया, मुकेश यादव, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, इसाक मोहम्मद खान, मोहम्मद इरफान खान, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, शैलेंद्र सिंह राठौड़, विनोद गौर, लखन यादव, मनीष यादव, नरेश बाबू आरक्षक विजय सिंह शेखावत, पवन मेहता, धर्मेंद्र, दीपक मकवाना, अभिषेक पाठक और राजेश बक्शी की सराहनीय भूमिका रही।