सामाजिक सरोकार : जिला स्तरीय स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का हुआ आयोजन, पुरस्कार में दी झाबुआ की गुड़िया, गुल्लक और बांस एवं पोषण की टोकरी
⚫ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अन्तर्गत् जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
⚫ 10 परियोजनाओं के तहत चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हुए सम्मानित
हरमुद्दा
रतलाम, 19 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग के बैनर तले स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। अतिथियों ने स्वस्थ बालक बालिका को पुरस्कृत पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही विभिन्न परियोजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।।
कार्यक्रम में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा ने बताया कि बुधवार को हुए कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार तथा नगर पालिक निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा मौजूद थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया। कुमारी संगीता ने राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। वनस्टाॅप प्रशासक शकुन्तला मिश्रा द्वारा महिलाओं अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।
अतिथि का स्वागत करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिन्हा
अतिथियों ने किया पुरस्कृत
मंचासीन अतिथि श्रीमती पाटीदार एवं श्रीमती शर्मा ने 10 परियोजनाओं में चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वस्थ बालक बालिकाओं को जिला स्तर पर तय मानकों अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। झाबुआ की आदिवासी कला को प्रोत्साहन देने के लिए झाबुआ की गुडिया, स्थानीय लघु व्यवसायी को प्रोत्साहित करने के लिए मिट्टी के सुन्दर गुल्लक, बांस द्वारा निर्मित टोकरी, पोषण टोकरी के रूप में पुरस्कार दिए।
उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका
उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य करने पर आयोजन में प्रत्येक परियोजना से दो-दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा दो-दो सहायिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक रवीन्द्र कुमार मिश्रा, विनीता लोढा, अंकिता पण्ड्या उपस्थित रहे। संचालन परियोजना अधिकारी रतलाम ग्रामीण प्रियंका बैरागी ने किया। आभार पर्यवेक्षक दीपा चौधरी ने आभार माना।