मुद्दे की बात : आदिवासी समाज के विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के मुद्दे पर की आवाज बुलंद
⚫ आदिवासी छात्र संगठन मध्य प्रदेश के बैनर तले हुआ आयोजन
⚫ समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को दिया ज्ञापन
हरमुद्दा
रतलाम 19 जुलाई। आदिवासी छात्र संगठन(ACS) मध्यप्रदेश के बैनर तले,आदिवासी छात्र संगठन जिला रतलाम ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं के मुद्दे को लेकर आवाज बुलंद की आदिवासी छात्र संगठन मध्य प्रदेश के बैनर तले सभी विद्यार्थी एकत्र हो गए समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश माल ने बताया कि मध्यप्रदेश में बीएससी निजी नर्सिंग कॉलेजो की पिछले 2 से 3 साल से विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं ली गई। छात्रावासों के सीटों में वृद्धि करने जैसी विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर राधा महंत को ज्ञापन सौंपा।
यह थे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान आदिवासी छात्र संगठन के अध्यक्ष दिनेश माल, सांवरिया निनामा जिलाअध्यक्ष, बहादुर डामर प्रदेश संभाग सचिव, महेश मालवीय, बद्रीलाल पारगी, छोटू भाभर, दीपक निनामा, कालू भाभर जी, संजय चरपोटा, पंकज गणावा ,केसु निनामा, शेकर डिंडोर, राकेश चारेल, राजेश खराड़ी, केवजी, गणेश चरपोटा,चारेल, सुनील डामर, विकाश भाभर, विक्रम निनामा, राजेश भूरिया, बापू सिंह निनामा, महेश मालवीय, उमेश मालवीय, किशोर मालवीय,मंगलेश कटारिया, संतोष मईड़ा, किशोर निनामा, विजय निनामा, छात्रा आशा भाभर, पार्वती डामोर, मनीषा खराड़ी, मनोज डिंडोर,कविता, गामड़, दीपिका मालवीय, आदि बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।