भारी बारिश की चेतावनी : रतलाम देवास, उज्जैन जिले में भारी बारिश की संभावना, ढाई से 8 इंच तक हो सकती है बारिश
⚫ कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
⚫ कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी
हरमुद्दा
भोपाल, 19 जुलाई। मध्य प्रदेश में मानसून काफी सक्रिय हो गया है चारों ओर झमाझम बारिश का दौर चल रहा है ऐसे में मौसम विभाग में उज्जैन, रतलाम, देवास सहित कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। 20 जुलाई सुबह 8 बजे तक बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। ढाई से 8 इंच तक बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार रतलाम, उज्जैन, देवास, बालाघाट, खरगोन, जिलों में भारी से अति भारी और वज्रपात जैसी वर्षा होने की संभावना है। इसी के साथ सीहोर, नर्मदा पुरम, हरदा, गुना, धार जिले में भारी वर्षा तथा वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट है। इन जिलों में ढाई से 8 इंच तक बारिश की संभावना है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, रायसेन, भोपाल बेतूल, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर और अगर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया गया है। रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात और गरज चमक के साथ बौछारों का मौसम रहेगा। इन जिलों में ढाई से साढ़े 4 इंच बारिश की संभावना है।
कहीं तेज बारिश तो कहीं बौछार ओं का मौसम
इसी तरह शहडोल में चंबल संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों में कुछ स्थानों पर और सागर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिले में अनेक स्थानों पर वज्रपात और गरज चमक के साथ बोछारों का मौसम रहेगा।