धर्म संस्कृति : श्रीमद्भगवद्गीता पर तीन दिवसीय सत्संग की शुरुआत रविवार से
⚫ अंतरराष्ट्रीय विचारक सत्यव्रत शास्त्री देंगे प्रवचन
⚫ 1 अगस्त को होगा धार्मिक उत्सव का समापन
हरमुद्दा
उज्जैन, 29 जुलाई। पुरुषोत्तम मास के पुण्य अवसर पर समीपस्थ ग्राम नारोली में श्रीमद्भगवद्गीता पर तीन दिवसीय धार्मिक उत्सव की शुरुआत 30 जुलाई रविवार को होगी। उत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय प्रवचनकार पंडित सत्यव्रत शास्त्री धर्मालुओं को श्रीमद भगवद गीता के ज्ञान का अमृत पान कराएंगे।
सनातन गीता परिवार सकल पंच ग्राम नारोली के बैनर तले होने वाले आयोजन से जुड़े धर्मालुओं ने हरमुद्दा को जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई रविवार को ग्राम नारोली में उत्सव की शुरुआत होगी। सुबह 10 से 12 बजे तक गीता पाठ होगा। तत्पश्चात दोपहर 3 से 5 तक पंडित शास्त्री के प्रवचन होंगे। शाम को 5 से 6 बजे तक आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।
धर्मालुओं से आयोजन में शामिल होने का आह्वान
सनातन गीता परिवार सकल पंच ने धर्मालुओं से तीन दिवसीय धार्मिक उत्सव में शामिल होने का आह्वान किया है।