वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे प्रतिभा सम्मान : रतलाम की साहित्यकार इंदु सिंहा राजस्थान में हुई सम्मानित -

प्रतिभा सम्मान : रतलाम की साहित्यकार इंदु सिंहा राजस्थान में हुई सम्मानित

1 min read

भव्या फाउंडेशन का सम्मान समारोह हुआ जयपुर में

उल्लेखनीय योगदान के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान हुए सम्मानित

हरमुद्दा
रतलाम, 2 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड -2023 में देश, विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष व अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। आयोजन में रतलाम की साहित्यकार इंदु सिंहा का सम्मान किया गया।

भव्या फाउंडेशन के तत्वावधान में कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों लोगों की सहायतार्थ आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और ग्लोबल एक्सेलेंसी  अवार्ड -2023 सम्मान समारोह  सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी- जगतपुरा – जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में  संपन्न हुआ। रतलाम की इन्दु सिन्हा”इन्दु”को भी सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के निदेशक डॉ. निशा माथुर एवं संस्थापक शैलेंद्र माथुर मौजूद थे।

दीप प्रज्वलन से किया कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी उद्यमी राज खान और डॉ. अर्चना शर्मा, राज्य मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

उल्लेखनीय योगदान के लिए किया सम्मानित

समारोह में साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, निशक्त जन, कैंसर पीड़ित और आटिज्म वर्रिएर्स, नेत्रहीन बच्चों और बाल बसेरा गृह के बच्चों तथा अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 200 से अधिक प्रतिभावान को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *