पुलिस को सफलता : चोरी के मामले में सात हुए गिरफ्तार, चोरी गया रुपया और कार की बरामद

गिरफ्तार में तीन बड़े और चार नाबालिक शामिल

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ में आए चोर

हरमुद्दा
रतलाम/जावरा, 11 अगस्त। फरियादी रईस पिता साबीर हुसैन मेव उम्र 38 साल निवासी मेवातीपुरा जावरा द्वारा थाना जावरा शहर पर रिपोर्ट की गई की उनकी लहसुन मण्डी जावरा स्थित आलु की दुकान से कोई अज्ञात बदमाश 40,000 रूपये से भरा बेग चुराकर ले गया । जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 308/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी की मदद से 7 चोरों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से रुपए भी बरामद कर लिए।

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा

पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल लोढा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जावरा शहर थाना प्रभारी वीडी शर्मा ने टीम तैयार की।  टीम द्वारा पूरे जावरा शहर में जन सहयोग से लगाए गए कैमरे चेक किए गए। पूरे जावरा शहर में 43 लोकेशनस पर 104 कैमरे के माध्यम से शहर में एक सीसीटीवी कैमरा सर्विलांस सिस्टम तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से शहर की प्रत्येक गली, मोहल्ले, सड़क, चौराहे आदि पुलिस की निगरानी में है। सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम का कंट्रोल रूम जावरा शहर थाने पर बनाया गया है जहा से पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरा की मदद से फुटेज चेक किये जिनमे फऱियादी की दुकान से एक लड़का बेग चुराकर ले जाते दिखा। जावरा शहर के अन्य सीसीटीवी फुटेज चेक किए जो बेग ले जाने वाले लड़के के साथ तीन अन्य और दिखाई दिए। जो शहर से घुमते हुए उसके साथ 4 अन्य लड़के हाथीखाना के पास एक इक्को कार मे बैठते दिखाई दिए। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इक्को कार के नम्बर देखने पर कार का नम्बर एमपी 41 सीए 9888 होना पाया गया तथा जो लड़का लहसुन मण्डी से बेग चुराकर ले जाते दिखा वह लडका भी कार में बेठा दिखा। आगे की सीट पर दो व्यक्ति बेठे व गाडी चलाते हुए दिखाई दिए।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आते चोर

चोरी करने के बाद कार में बैठते हुए नजर आए

चोरी के बाद इस कार में बैठकर हो गए रवाना

सुवासरा के पास पारदीखेड़ा से किया गिरफ्तार

कार के नम्बर के माध्मय से उसके ओनर सोनू पिता पडोसिह पारदी निवासी रावत रंगवासा इऩ्दौर की तलाश करते उसके गांव से जानकारी मिली की सोनू उसके साथियों के साथ इक्को कार से सुवासरा के पास पारदीखेडा गांव गया है। सुवासरा पहुचा जहा सुवासरा के पारदीखेडा गांव तरफ से उक्त कार आते दिखी जिसे रोका तथा उसके अन्दर 07 व्यक्ति बेठे थे। कार की तलाश लेने पर एक बेग जिसमे 35000 रुपए नगदी मिले।

चोरी के अन्य प्रकरणों में पूछताछ

सभी से पूछताछ करते उनके द्वारा जावरा आकर चोरी करना बताया। गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35000 रुपए मय बेग व वाहन के जब्त किए। प्रकरण में अन्य चोरी के अपराधो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

  गिरफ्तार आरोपी

⚫ सोनू पिता पङोसिंह जाति पारदी उम्र 35 वर्ष नि. रावत बेटमा थाना बेटमा जिला इन्दौर।

⚫ उमेश पिता मोहन पारदी उम्र 32 वर्ष नि. रावत बेटमा थाना बेटमा जिला इन्दौर।

⚫ अग्नि पिता भगवान सिंह जाति पारदी उम्र 20 वर्ष नि. रावत बेटमा थाना बेटमा जिला इन्दौर।

⚫ विधि विरूद्ध बालक – 04 विधि विरुद्ध बालक।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

चोर गिरोह को पकड़ने में उप निरीक्षक  वीडी जोशी थाना प्रभारी जावरा शहर,  उप निरीक्षक रघुवीर जोशी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक योगेश सैनी, आरक्षक प्रकाश भास्कर, रामप्रसाद मीणा,  दीपराजसिह, मनोहर गायरी, आर, अभय चौहान, सोनपाल, राजेश पंवार, जीवन विश्वकर्मा, मनीष पाटीदार, सायबर सेल से मयंक व्यास, तुषार सिसोदिया का सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *