मुद्दे पर सख्त : सर तन से जुदा वाले नारे के मामले में गृहमंत्री हुए सख्त, रासुका की होगी कार्रवाई
⚫ यह मध्य प्रदेश है, राजस्थान और कांग्रेस की सरकार नहीं : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
⚫ पोस्ट को लेकर समाज जनों ने आक्रोशित होकर लगाए थे विवादित नारे
⚫ महिला पर हुई कार्रवाई
⚫ अब प्रदर्शनकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
⚫ पुलिस अधीक्षक ने कि आमजन से आह्वान
हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 11 अगस्त। सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद रतलाम में बुधवार की रात को दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र की हार्ट की चौकी के समक्ष समाज विशेष के लोगों ने प्रदर्शन किया और विवादित नारे लगाते हुए “सर तन से जुदा” करने की बात तक कहीं। इस मुद्दे पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सख्त हो गए हैं उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों पर रासुका की कार्रवाई होगी। यह मध्य प्रदेश है राजस्थान और कांग्रेस की सरकार नहीं।
ज्ञातव्य है कि रतलाम में बुधवार की रात को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के बाद एक समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए थे और हाट की चौकी पर घेराव कर दिया था। भीड़ ने विवादित नारे लगाते हुए “सर तन से जुदा” करने की बात तब कही थी। मौके पर एएसपी राकेश खाखा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा काफी समझाने की कोशिश की लेकिन मानने को तैयार नहीं थे। फिर एफ आई आर करने के बाद उसको पढ़ा गया तब जाकर माने और प्रदर्शनकारी रवाना हो गए। मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
आतंकी नारे लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई
शुक्रवार को गृह मंत्री डॉक्टर मिश्रा मुद्दे पर सख्त हुए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की बात कही है। श्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार हर स्थिति से शक्ति से निपटेगी आतंकी नारे लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई जरूर होगी।
पुलिस अधीक्षक का आह्वान भड़काऊ पोस्ट ना करें आम जन
इधर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने वीडियो जारी करते हुए आमजन से आह्वान किया है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने से बचें। साथ ही जिन लोगों ने प्रदर्शन के दौरान गड़बड़ी की है विवादित नारे लगाए हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। इसके साथ ही जो निर्दोष हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। धारा 144 का उल्लंघन करने पर सभी पर 188 में कार्रवाई की गई है।