मामला विवादित नारों का : इमरान, जावेद और जुबेर पर रासुका की कार्रवाई

तीनों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज

बुधवार की रात को हाट की चौकी घेरकर किया था प्रदर्शन

एसपी ने कहा और पर भी होगी कार्रवाई

दर्जनों लोगों पर हुई 188 के तहत कार्रवाई

हरमुद्दा
रतलाम, 12 अगस्त। विवादित नारे लगाकर शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की गई है। इमरान, जावेद और जुबेर के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। वहीं दर्जनों पर 188 के तहत कार्रवाई हुई है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बुधवार की रात को जिन्होंने विवादित नारे लगाए उन पर पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर रही है अब तक 3 लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है तीनों के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक श्री लोढ़ा  जानकारी देते हुए

अज्ञात लोगों के खिलाफ किया प्रकरण पंजीबद

ज्ञातव्य है कि बुधवार की रात को दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र की हाट रोड पुलिस चौकी पर कुछ व्यक्तियों द्वारा घेराव कर नारेबाजी की गई थी। पुलिस द्वारा सभी को आवश्यक समझाइश देने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर विवादित नारेबाजी करते हुए शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। जिस पर चौकी हाट रोड पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

एसपी के निर्देश पर किया टीम का गठन

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री लोढा द्वारा शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असमाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर राहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर वीडियो फुटेज के आधार पर भड़काऊ, एवं विवादित नारे लगाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित जा रहा है। 03 व्यक्तियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जा चुका है। आपत्तिजनक नारे लगाने वाले अन्य व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है। तीनो गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। रतलाम जिले का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो के विरुद्ध रतलाम पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन पर हुई रासुका की कार्रवाई

⚫ इमरान उर्फ सुक्का पिता रियासत अली उम्र 40 वर्ष निवासी पुरोहित जी का वास रतलाम। विभिन्न मामलों में इस पर 39 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

⚫ जावेद उर्फ लंबू उर्फ गमला पिता इस्माइल मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी मराठों का वास रतलाम। विभिन्न मामलों में इस पर 19 से 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं

⚫ जुबेर ऊर्फ जुब्बा पिता मुमताज अली शेरानी निवासी उम्र 35 वर्ष निवासी शेरानीपुरा रतलाम। विभिन्न मामलों में इस पर 4 से 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। एक प्रकरण 302 का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *