कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की होगी वार्षिक परीक्षा
हरमुद्दा
नीमच 4 जुलाई। प्रदेश में कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षा वार्षिक परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा फरवरी/मार्च माह में नियमित वार्षिक परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। इसे बोर्ड परीक्षा नहीं कहा जाएगा। अकादमिक वर्ष के अन्त में कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की नियमित परीक्षा राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे संकुल केन्द्र प्रभारियों द्वारा संपादित कराई जाएगी।
परीक्षा में बैठने वाला कोई बालक परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा यदि वह सभी विषयों में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विनिश्चित किए गए अंक या ग्रेड प्राप्त करता है।
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र ने बताया कि परीक्षा में बैठने वाला कोई बालक यदि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विनिश्चित किए गए अंक या ग्रेड प्राप्त नही कर पाता है तो उस बालक को विद्यालय द्वारा अतिरिक्त शिक्षण दिया जाएगा और परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख से दो माह की कालावधि के भीतर उसे उन विषयों में पुनःपरीक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा। पुनः परीक्षा संकुल केन्द्रस्तर पर आयोजित की जाएगी एवं इनका मूल्यांकन ब्लॉक परिवर्तित कर संकुल केन्द्रस्तर पर स्थापित मूल्यांकन केन्द्र पर किया जाएगा। पुनः परीक्षा के मूल्यांकन के उपरान्त भी यदि बालक सभी विषयों में अथवा किसी भी विषय में अर्हताकारी अंक/ग्रेड प्राप्त करने में सफल नही होता है, तो ऐसे बालक को उसकी अध्ययनरत कक्षा में ही वापस रोका जायेगा। अनुत्तीर्ण बालक को कक्षोन्नति प्रदान नही की जाएगी।
अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के विद्यार्थियों के लिए भी उपरोक्त आरटीई संशोधन अनुसार विनिर्दिष्ट कार्यवाही लागू होगी। अशासकीय शालाओ में वार्षिक परीक्षा एवं पुनःपरीक्षा का आयोजन एवं प्रबंधन अशासकीय विद्यालय की प्रबंधन समिति द्वारा किया जाएगा। अशासकीय विद्यालयों में 5 वीं एवं 8 वीं की वार्षिक परीक्षा उपरान्त रिजल्ट शीट का अनुमोदन संकुल केन्द्र प्राचार्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन के उपरान्त ही परीक्षाफल घोषित किया जाएगा तथा यही व्यवस्था पुनः परीक्षा में भी लागू होगी।
रोगी कल्याण समिति की बैठक 5 जुलाई को
नीमच 4 जुलाई। कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक 5 जुलाई को प्रात:11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। यह जानकारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला नीमच द्वारा दी गई है।