मतदाता सूची में किसी भी मतदाता का नाम नहीं छूटे: राज्य निर्वाचन आयुक्त

हरमुद्दा
नीमच 4 जुलाई। मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध होनी चाहिये। किसी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं छूटे। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने नगरीय निकायों और पंचायतों की मतदाता सूची के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त प्रेक्षकों के राज्य निर्वाचन आयोग में प्रशिक्षण में यह बात कही। नगरीय निकायों और पंचायतों की मतदाता सूची बनाने का कार्य जारी है। श्री सिंह ने कहा कि दावे-आपत्ति केन्द्र निर्धारित समय पर खुलें और दावे-आपत्तियों का निराकरण गंभीरता से हो। उन्होंने कहा कि सभी प्रेक्षक वरिष्ठ और अनुभवी हैं, प्रेक्षकों के सुझाव पर जरूरी सुधार भी किए जाएंगे।
चुनाव प्रक्रिया हुई सरल
सचिव सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि आयोग ने कई नवाचार किए हैं। चुनाव प्रक्रिया सरल हुई है। प्रेक्षक चेक-लिस्ट के आधार पर मतदाता सूची की मॉनीटरिंग करें। दावे-आपत्ति के नए प्रारूप बनाए गए हैं। उप सचिव अजीजा सरशार जफर ने कहा कि नए परिसीमन के आधार पर मतदाता सूची बनवाएं। उन्होंने पिछले चुनाव के दौरान बनाई गई मतदाता सूची में हुई त्रुटियों की ओर प्रेक्षकों का ध्यान आकृष्ट किया। सचिव प्रदीप शुक्ला और क्षितिज शर्मा और मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम के अधिकारियों ने भी विभिन्न विषय की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *