सामाजिक सरोकार : जो है उसमें रहे खुश, जो नहीं हैं उसका क्यों मनाए दुख
⚫ मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गोलेचा ने कहा
⚫रोटरी क्लब रतलाम प्राइम के बैनर तले आयोजन
⚫ श्री गोलेचा का किया नागरिक अभिनंदन
हरमुद्दा
रतलाम, 17 अगस्त। व्यक्ति को जो मिले उसमें खुश रहना चाहिए। उसे जीवन में आई हर अच्छी चीज को महत्व देना चाहिए। सकारात्मकता बनाए रखना चाहिए जिससे नकारात्मकता अपने आप खत्म हो जाएगी।
यह बात रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा दो बत्ती क्षेत्र में आयोजित मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गोलेचा ने कही।
पैसा जरूरी पर वह सब कुछ नहीं
उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि उनका मिशन सकारात्मक फैलाना है। स्टोरी टेलिंग एक कला है, जीवन में हर चीज पैसा नहीं है, पैसा जरूरी है पर पैसा ही सब कुछ नहीं है। व्यक्ति को पहले अपने आप को सुधारना चाहिए।
हर 13वां व्यक्ति है डिप्रेशन में
देश मे, हर शहर में हर 13 वां व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार है उनको सकारात्मक बातें देना चाहिए जिससे वो सामान्य जिंदगी जी सके। हर व्यक्ति को प्रतिदिन अच्छे से हंसना मुस्कुराना चाहिए। जीवन में जो अच्छा व भला काम किया है उसके लिए कुछ समय देना चाहिए।
दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
क्लब अध्यक्ष हितेष अर्चना सुराणा व सचिव गौरव नीतिका ऐरन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, विधायक चैतन्य काश्यप व विकास कटारिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन किया।कार्यक्रम को अध्यक्ष हितेश सुराणा ने भी संबोधित किया। आयोजन में विशेष रूप से इंद्रमल जैन एडवोकेट, फतेहलाल कोठारी, प्रीतेश गादिया सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
किया अतिथियों का स्वागत, गोलेछा का नागरिक अभिनंदन
अतिथियों का स्वागत हितेष सुराणा,,गौरव एरन, संयोजक नीरज बरमेचा, कीर्ति बड़जात्या, सौरभ छाजेड़, नीलेश कटकानी, नीलेश सेलोत और चेतन कोठारी आदि ने किया । इस अवसर पर गोलेचा का क्लब की तरफ से शॉल श्रीफल से नागरिक अभिनंदन किया गया। संचालन कीर्ति बड़जात्या ने किया। आभार सचिव गौरव एरन ने माना।
फोटो : राकेश पोरवाल